कंपनियां

माइक्रोचिप टेक्नोलॉजी करेगी 30 करोड़ डॉलर का निवेश, कंपनी बढ़ाएगी भारत में ऑपरेशन

कंपनी ने कहा है कि इस निवेश में नई इंजीनियरिंग लैब, प्रतिभाओं को जोड़ने के साथ साथ शै​क्षिक संस्थानों के लिए सहायता शामिल होगी

Published by
सौरभ लेले   
Last Updated- July 03, 2023 | 8:12 PM IST

माइक्रोकंट्रोलर सॉल्युशन सेगमेंट में वै​श्विक दिग्गज माइक्रोचिप टेक्नोलॉजी इंक.(Microchip Technology Inc.) ने सोमवार को हैदराबाद में नया शोध एवं विकास (R&D) केंद्र खोला। कंपनी ने भारत में अपना परिचालन बढ़ाने के लिए अगले कुछ वर्षों में 30 करोड़ डॉलर के निवेश की भी घोषणा की है।

कंपनी ने कहा है कि इस निवेश में नई इंजीनियरिंग लैब, प्रतिभाओं को जोड़ने के साथ साथ शै​क्षिक संस्थानों के लिए सहायता शामिल होगी। इससे कंपनी की मौजूदा क्षेत्रीय टेक्नोलॉजी कंसोर्टियम से संबं​धित शै​क्षिक इकाइयों में भी सुधार आएगा, जिनमें बेंगलूरु और चेन्नई में R&D सेंटर, और बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे और नई दिल्ली में बिक्री कार्यालय शामिल हैं।

हैदराबाद का नया विकास केंद्र कोकापेट बिजनेस डि​स्ट्रिक्ट में मौजूद है जो 168,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें 1,000 कर्मचारी काम कर सकेंगे।

Also read: मर्जर के बाद भी HDFC Bank पर सतर्क बने हुए हैं विश्लेषक

माइक्रोचिप के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) गणेश मूर्ति ने कहा, ‘माइक्रोचिप भारत में परिचालन बढ़ाने की प्रतिबद्धता जता रही है।’

First Published : July 3, 2023 | 8:12 PM IST