facebookmetapixel
Q3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेBudget Day Stock: मार्केट एक्सपर्ट ने बताया बजट डे के लिए मल्टीबैगर PSU स्टॉक, चेक कर लें टारगेट प्राइसBudget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजर

Mercedes को Suv, सिडैन में संतुलित विकास की आस

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने बुधवार को अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी जीएलसी का दूसरी पीढ़ी का वाहन पेश किया।

Last Updated- August 09, 2023 | 10:44 PM IST

मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) सिडैन के साथ-साथ स्पोर्ट यूटिलिटी वाहनों (SUV) की मजबूत मांग के बीच इन दोनों खंडों में संतुलित विकास की उम्मीद कर रही है। इसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी संतोष अय्यर ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि पिछले कुछ वर्षों में एसयूवी ज्यादा वांछनीय हो गई हैं, लेकिन सिडैनपसंद करने वाले ग्राहकों का मजबूत आधार अब भी है। फिलहाल कंपनी की बिक्री में एसयूवी और सिडैनकी हिस्सेदारी का अनुपात 52:48 है। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले सिडैन की हिस्सेदारी लगभग 52 प्रतिशत थी।

क्या मर्सिडीज-बेंज इंडिया को एसयूवी की हिस्सेदारी 52 प्रतिशत से अधिक होने की उम्मीद है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमें ऐसी उम्मीद नहीं है। हमारे पास संतुलित पोर्टफोलियो है। हमने सिडैनऔर एसयूवी दोनों में जमकर और पूरी तरह से निवेश किया है।

एसयूवी की हिस्सेदारी 55 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद

उन्होंने कहा कि लंबे वक्त में कंपनी को एसयूवी की हिस्सेदारी 55 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि दो प्रकार के ग्राहक होते हैं, एक प्रकार का ग्राहक सड़क पर ज्यादा मौजूदगी चाहता है, इसलिए वह एसयूवी चुनता है, लेकिन दूसरा ग्राहक अधिक ड्राइव उन्मुख होता है इसलिए वह सिडैनचुनता है। सिडैनड्राइविंग के समय काफी आराम प्रदान करती है।

मर्सिडीज ने जीएलसी का दूसरी पीढ़ी का वाहन पेश किया

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने बुधवार को अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी जीएलसी का दूसरी पीढ़ी का वाहन पेश किया। उन्होंने कहा कि पुरानी जीएलसी (पहली पीढ़ी) दिसंबर तक बिक गई। पिछले सात महीनों से हमारे पास इस खंड में कोई उत्पाद नहीं था। पिछले दो सप्ताह में कंपनी को जीएलसी के लिए 1,500 बुकिंग मिली हैं, जो भारत में अब तक इसके द्वारा पेश की गई किसी भी कार के लिहाज से सबसे ज्यादा है।

अय्यर ने कहा कि यह बात इस कार की रुकी हुई मांग को दर्शाती है। लक्जरी कार की श्रेणी में तीन खंड हैं – शुरुआती स्तर वाला खंड, जिसमें 40 से 60 लाख रुपये के बीच की कारें शामिल हैं। प्रमुख स्तर वाला खंड, जिसमें 60 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये के बीच की कारें हैं और शीर्ष स्तर वाला खंड, जिसमें 1.5 करोड़ रुपये से ऊपर वाली कारें शामिल हैं।

First Published - August 9, 2023 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट