ऊंची ब्याज दरें और मंदी की मार वाहन क्षेत्र पर जबदरदस्त पड़ रही है। यही वजह है कि देश में कार निर्माण करने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
कंपनी ने कहा कि नवंबर में उसकी कार की बिक्री 27.4 फीसदी घटकर 47,103 इकाई रह गई। कंपनी ने बताया कि पूर्व वर्ष की समान अवधि में 64,885 कारों की बिक्री की गई थी।
मारुति की ओर से जारी बयान में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के कुल वाहनों की बिक्री 24.4 फीसदी घटकर 52,111 इकाई पर पहुंच गई, जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 69,699 इकाई पर थी।
कंपनी ने बताया कि अल्टो, जेन एस्टिलो, वैगनआर, स्विफ्ट और ए-स्टार की बिक्री 26.6 फीसदी घटकर 34,976 इकाई हो गई। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने इस सेगमेंट में 47,641 कारों की बिक्री की थी। हालांकि सेडान एसएक्स 4 और डिजायर की बिक्री नवंबर में 40.3 फीसदी बढ़कर 5,975 इकाई पहुंच गई।
