facebookmetapixel
अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौका

Maruti Suzuki Q4 results: मारुति सुजूकी का 47.8 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, जबरदस्त डिविडेंड का ऐलान

Maruti Suzuki Q4 results : मारुति सुजूकी (MSIL) ने FY24 में 13209.4 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जो कि एक साल पहले के 8049.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 64 फीसदी ज्यादा है।

Last Updated- April 26, 2024 | 5:36 PM IST
Maruti Suzuki India ready to rejig line-up as small cars regain traction

Maruti Suzuki Q4 results 2024: भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजूकी ने आज वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा (net profit) 47.8 फीसदी बढ़कर 3,877.8 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 2623.6 करोड़ रुपये रहा था।

अगर पूरे वित्त वर्ष की बात की जाए तो मारुति सुजूकी इंडिया (MSIL) ने FY24 में 13209.4 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जो कि एक साल पहले के 8049.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 64 फीसदी ज्यादा है।

रेवेन्यू भी बढ़ा

एक्सचेंजों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि 31 मार्च 2024 को समाप्त हुई तिमाही में उसका रेवेन्यू बढ़कर 38,235 करोड़ रुपये हो गया है।

बढ़ी बिक्री

हाल ही में भारत में 3 करोड़ कारों का प्रोडक्शन पूरा करने वाली कंपनी मारुति सुजूकी ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान इसने 36697.5 करोड़ रुपये के वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 30821.8 करोड़ रुपये की थी।

वहीं पूरे FY2023-24 की बात की जाए तो वाहनों की कुल बिक्री 134937.8 करोड़ रुपये की रही, जो कि FY23 के 112500.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 19.9 फीसदी ज्यादा है।

मारुति सुजूकी की कुल वाहन बिक्री बढ़ी

मारुति ने Q4FY24 में कुल 584,031 कारों की बिक्री की, जो कि पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) के मुकाबले 13.4 फीसदी ज्यादा है। इनमें से 505,291 यूनिट वाहन डोमेस्टिक मार्केट में बिके, तो वहीं 78,740 वाहनों का निर्यात किया गया। Q4FY24 में डोमेस्टिक वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 12.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जबकि निर्यात में भी एक साल पहले की अवधि के मुकाबले 21.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

Also Read:Maruti Suzuki ने बढ़ाई अपने मानेसर प्लांट की क्षमता, हर साल कर रही है 9 लाख गाड़ियों का प्रोडक्शन

पूरे वित्त वर्ष की बात की जाए तो कंपनी की वाहन बिक्री में FY23 के मुकाबले FY24 में 8.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। FY24 में मारुति सुजूकी ने 2,135,323 वाहन बेचे। इनमें से 283,067 यूनिट वाहन घरेलू बाजार में बेचे गए।

डिविडेंड का भी ऐलान

कंपनी ने बयान में कहा कि बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 5 रुपये की फेस वैल्यू पर 125 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद निवेशकों के अकाउंट में 125 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड की रकम क्रेडिट कर दी जाएगी।

शेयरों में गिरावट

वैसे तो आज निफ्टी 50 पर ऑटो सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में गिरावट देखने को मिली। Nifty Auto पर लिस्टेड करीब आधी कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। ओवरऑल Nifty Auto शेयरों में 0.28 फीसदी की गिरावट आई। इस दौरान Maruti Suzuki के शेयर 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 12,760 रुपये पर बंद हुए। जबकि इसके शेयर आज nse पर 12,922 रुपये पर ओपन हुए थे।

First Published - April 26, 2024 | 5:02 PM IST

संबंधित पोस्ट