कंपनियां

मलेशिया की पेट्रोनास ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी में हिस्सेदारी के लिए 38 अरब रुपये की पेशकश की

Published by
एजेंसियां
Last Updated- March 16, 2023 | 11:15 PM IST

मलेशिया की पेट्रोनास (Petronas) ने भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक एनटीपीसी की हरित ऊर्जा इकाई में 38 अरब रुपये (46 करोड़ डॉलर) में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश की है। हिस्सेदारी खरीद के लिए यह कीमत पेशकश एनटीपीसी द्वारा जताए गए 30 अरब रुपये के अनुमान से अधिक है।

एनटीपीसी द्वारा पिछले साल एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (एनजीईएल) में हिस्सेदारी बिक्री के 30 अरब रुपये जुटाने का अनुमान जताया गया था।

एनटीपीसी और पेट्रोनास ने इस संबंध में पूछे गए किसी सवाल का जवाब नहीं दिया है।

भारत के वाणिज्य मंत्रालय से प्राप्त आंकड़े से पता चलता है कि अक्षय ऊर्जा व्यवसाय इस वित्त वर्ष वै​श्विक फंडों के लिए देश के प्रमुख पांच उद्योगों में से एक है और अप्रैल से सितंबर 2022 तक सभी पूंजी प्रवाह में इसका योगदान 5 प्रतिशत रहा है, जबकि इससे एक साल पहले की समान अव​धि में यह 3.3 प्रतिशत था।

First Published : March 16, 2023 | 10:26 PM IST