प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा हॉलिडेज ऐंड रिसॉर्ट्स इंडिया अब महिंद्रा होटल्स ऐंड रेसिडेंस इंडिया शुरू करेगी। कंपनी इसमें शुरुआत में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इसके जरिये वह अवकाश आतिथ्य-सत्कार कारोबार में प्रवेश करेगी। महिंद्रा हॉलिडेज ऐंड रिसॉर्ट्स इंडिया इस समय वेकेशन ओनरशिप श्रेणी में काम कर रही है।
शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार यह नया कारोबार महिंद्रा सिग्नेचर रिसॉर्ट्स ब्रांड नाम के तहत होगा, जो लग्जरी आतिथ्य-सत्कार ब्रांड है। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 30 तक इस ब्रांड को 2,000 कमरों तक बढ़ाना है। अभी यह घोषणा नहीं की गई है कि यह विस्तार नई परियोजनाओं के जरिये होगा या पहले से चल रही परियोजनाओं के जरिये।
कंपनी ने कहा है कि अवकाश आतिथ्य-सत्कार कारोबार में प्रवेश से मौजूदा कारोबारी पोर्टफोलियो को बढ़ावा मिलेगा और और विविधता आएगी। इससे उसे समूचे पर्यटन क्षेत्र में तेजी से बढ़ती श्रेणियों और ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी।
महिंद्रा हॉलिडेज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी मनोज भट ने एक बयान में कहा, ‘लगभग तीन दशक से महिंद्रा हॉलिडेज ने भारतीय परिवारों के छुट्टियां मनाने के तरीके को आकार दिया है, जिससे हमें प्रतिस्पर्धी फायदा मिलता है।’
उन्होंने कहा, ‘बढ़ती संपन्नता के कारण एक्सपीरिएंशियल हॉलिडेज की मांग तेजी से बढ़ रही है। हम मानते हैं कि परिवार पारंपरिक अनुभव से आगे बढ़कर सार्थक जुड़ाव और साझा अनुभवों को शामिल कर रहे हैं। इसलिए हम अवकाश बाजार में अग्रणी स्थिति के लिए अपनी दो-ब्रांड रणनीति पर काम कर रहे हैं।’
महिंद्रा हॉलिडेज ऐंड रिसॉर्ट्स इंडिया का मुख्य कारोबार खास तौर पर वेकेशन ओनरशिप के जरिये सदस्यता कार्यक्रम (10, 15 या 25 साल के लिए) में फैमिली हॉलिडेज उपलब्ध कराना है।