कंपनियां

मैक्रोटेक डेवलपर्स की पहली तिमाही में बिक्री बुकिंग 17 फीसदी बढ़कर 3,350 करोड़ रुपये हुई

लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्ति बेचने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स ने एक साल पहले की समान अवधि में 2,860 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 05, 2023 | 2:07 PM IST

रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में 17 फीसदी बढ़कर 3,350 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। इस दौरान कंपनी ने 12,000 करोड़ रुपये की बिक्री क्षमता वाले पांच नए भूखंड या जमीन के टुकड़े जोड़े हैं।

लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्ति बेचने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स ने एक साल पहले की समान अवधि में 2,860 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की थी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसने पहली तिमाही में सबसे अच्छी बिक्री बुकिंग दर्ज की है। यह सालाना आधार पर 17 फीसदी की वृद्धि है।

कंपनी ने कहा कि इसके अलावा उसने 12,000 करोड़ रुपये के सकल विकास मूल्य (GDV) की पांच नई परियोजनाएं जोड़ी हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अभिषेक लोढ़ा ने कहा, ‘पहली तिमाही का हमारा प्रदर्शन चालू वित्त वर्ष में बिक्री बुकिंग में 20 फासदी की वृद्धि के अनुमान के अनुरूप है।’ उन्होंने कहा कि मांग परिस्थितियां मजबूत बनी हुई हैं और उपभोक्ता अब घर खरीदना चाहते हैं।

First Published : July 5, 2023 | 2:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)