एलऐंडटी की इकाई को बांग्लादेश में मिला बड़ा ठेका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 9:26 AM IST

लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) की बिजली पारेषण एवं वितरण इकाई को बांग्लादेश में कई पारेषण लाइन के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन ठेकों में उच्च वोल्टेज वाली पारेषण लाइनों का डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और उसे चालू करना शामिल है। जहां तक मूल्य का सवाल है तो बड़े ठेके का मतलब 2,500 से 5,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर वाले सौदे होते हैं।
बांग्लादेश इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और उसने अपने बुनियादी ढांचे की कमियों को दूर करने और विकास को बनाए रखने के लिए बिजली व्यवस्था को उन्नत करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है। उभरते लोड केंद्रों और ग्रेटर ढाका क्षेत्र में बिजली की मांग को पूरा करने के लिए देश में पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण सहित कई परियोजनाएं चल रही हैं।
एलऐंडटी के पूर्णकालिक निदेशक एवं वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष (यूटिलिटीज) टी माधवदास के हवाले से विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘बांग्लादेश का लक्ष्य इस वर्ष सार्वभौमिक बिजली का उपयोग करना है। बिजली हस्तांतरण क्षमता को बेहतर करने से देश की ग्रिड की विश्वसनीयता और दक्षता में सुधार होगा और इसकी पूंजी एवं आर्थिक विकास केंद्रों के लिए एकीकृत विकास की सुविधा होगी। ये परियोजनाएं सीमा पार से बिजली के व्यापार को भी गति प्रदान करेंगी।’

First Published : January 20, 2021 | 11:39 PM IST