कंपनियां

L&T करेगी इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद पर विचार

L&T का निदेशक मंडल जून 2023 को समाप्त हुई तिमाही के लिए कंपनी के वित्तीय परिणामों पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए मंगलवार को बैठक करने वाला है।

Published by
अमृता पिल्लई   
Last Updated- July 20, 2023 | 11:20 PM IST

इंजीनियरिंग समूह लार्सन ऐंड टुब्रो (L&T) ने गुरुवार को कहा कि वह 25 जुलाई को अपने निदेशक मंडल की आगामी बैठक में वित्त वर्ष 24 के लिए विशेष लाभांश के साथ-साथ इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद पर विचार करेगा।

L&T का निदेशक मंडल जून 2023 को समाप्त हुई तिमाही के लिए कंपनी के वित्तीय परिणामों पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए मंगलवार को बैठक करने वाला है। ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब L&T शेयर की पुनर्खरीद पर विचार करेगी।

अगस्त 2018 में L&T के निदेशक मंडल ने कंपनी के 80 साल के इतिहास में अपनी पहली पुनर्खरीद को मंजूरी दी थी। हालांकि बाद में बाजार नियामक ने इसके पुनर्खरीद के उपरांत ऋण-इक्विटी अनुपात के संबंध में अनुपालन मसलों का हवाला देते हुए प्रस्ताव खारिज कर दिया था।

Also read: Foxconn इंड​स्ट्रियल इंटरनेट बना रही योजना, तमिलनाडु में संयंत्र लगाने की तैयारी

वित्त वर्ष में समेकित स्तर पर L&T का सकल ऋण इक्विटी अनुपात 1.14:1 था। वित्त वर्ष 19 में, जब L&T ने पुनर्खरी का पहला प्रयास किया था, तब समेकित स्तर पर सकल ऋण इक्विटी अनुपात 1.81:1 था।

नवीनतम प्रस्तावित पुनर्खरीद के आकार और प्रस्ताव मूल्य के संबंध में विस्तृत जानकारी अगले सप्ताह की बैठक से मिलने के लिए इंतजार किया जा रहा है।

First Published : July 20, 2023 | 11:20 PM IST