कंपनियां

L&T को पश्चिम एशिया में मिला 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर

एलऐंडटी पश्चिम एशिया में अपनी उपस्थिति मजबूत करेगा

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 14, 2024 | 11:14 PM IST

लार्सन ऐंड टुब्रो (L&T) के हाइड्रोकार्बन कारोबार को पश्चिम एशिया की एक ग्राहक से एक बड़ी तटवर्ती गैस पाइपलाइन परियोजना के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर ‘बड़ा’ है। इसका मतलब यह है कि यह ऑर्डर 5,000 करोड़ रुपये से 10,000 करोड़ रुपये के बीच का है।

L&T ने इस ऑर्डर के सटीक मूल्य का खुलासा नहीं किया है। L&T ने कहा कि इस ऑर्डर के तहत मौजूदा पाइपलाइन कॉरिडोर के समानांतर चलने वाले संबंधित स्क्रैपर रिसीवर और लॉन्चर तथा मेन लाइन आइसोलेशन वाल्व (एमएलआईवी) स्टेशनों के साथ-साथ दो नई 56 इंच की पाइपलाइनों की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईसीपी) शामिल है।

L&T के पूर्णकालिक निदेशक और वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष (ऊर्जा) सुब्रमण्यम सरमा ने कहा कि यह हमें मिली अब तक की सबसे बड़ी अंतरदेशीय पाइपलाइन ईपीसी परियोजना है। हम इस रणनीतिक परियोजना में अपनी विशेषज्ञता देने के लिए उत्साहित हैं।

ऑर्डर हासिल करने का यह ऐलान पश्चिम एशिया, विशेष रूप से सऊदी अरामको द्वारा अपनी पूंजीगत व्यय योजनाओं का पुनर्गठन करने की पृष्ठभूमि में सामने आया है। दिसंबर 2023 तक L&T की बकाया ऑर्डरबुक 4.69 लाख करोड़ रुपये थी। विश्लेषकों का अनुमान है कि इसका 30 प्रतिशत हिस्सा सऊदी अरामको का था।

First Published : March 14, 2024 | 11:14 PM IST