इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज लार्सन ऐंड टुब्रो ने सोमवार को अपने हाइड्रोकार्बन कारोबार के लिए 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर प्राप्त करने की घोषणा की। इसके साथ ही मौजूदा तिमाही में कंपनी ने कम से कम 45,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल कर लिए हैं।
मौजूदा तिमाही में मिले 45,000 करोड़ रुपये का कुल ऑर्डर सितंबर 2023 की तिमाही में कुल ऑर्डर का आधा है। वित्त वर्ष 24 में एलऐंडटी ने जितने ऑर्डर हासिल किए हैं वह 2 लाख करोड़ रुपये से कुछ ही करोड़ रुपये कम है।
एक्सचेंजों को सोमवार को दी सूचना में एलऐंडटी ने कहा है, उसने पश्चिम एशिया के प्रतिष्ठित क्लाइंट से बड़े ऑर्डर के लिए लेटर ऑफ इंटेंट हासिल किया है। यह ऑर्डर 10,000 करोड़ रुपये से 15,000 करोड़ रुपये के दायरे में है।
अक्टूबर की शुरुआत से एलऐंडटी ने वाटर बिजनेस, एयरपोर्ट सेगमेंट, हाइड्रोकार्बन, पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन व बिल्डिंग ऐंड ब्रिकजेज सेगमेंट में 10 नए ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है। इनमें हाइड्रोकार्बन बिजनेस से अल्ट्रा-मेगा प्रोजेक्ट् और 7,000 करोड़ रुपये से ज्यादाका ऑनशोर प्रोजेक्ट ऑर्डर शामिल है और दोनों पश्चिम एशिया के हैं। अल्ट्रा मेगा ऑर्डर का मतलब 15,000 करोड़ रुपये से जयादा के ऑर्डर से है।
एलऐंडटी अपने ऑर्डर की वास्तविक वैल्यू का खुलासा नहीं करती, लेकिन इस वैल्यू की एक रेंज साझा करती है। संयुक्त ऑर्डर कीमत 45,000 करोड़ रुपये पर पहुंचने के लिए खुलासा किए गए ऑर्डर की निचली रेंज को आंकड़ों की गणना करने में इस्तेमाल किया गया है।
क्रमिक और सालाना आधार पर तुलना करें तो एलऐंडटी ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 89,153 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर की खबर दी है, जो तिमाही की रिकॉर्ड ऊंचाई है। कंपनी के प्रेजेंटेशन से यह जानकारी मिली है। पिछले साल कंपनी ने 60,710 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल करने की खबर दी थी।
वित्त वर्ष 24 में अब तक एलऐंडटी ने कम से कम 1.99 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल करने की खबर दी है। एलऐंडटी का कुल बकाया ऑर्डर सितंबर 2023 में 4.50 लाख करोड़ रुपये था।
मई में एलऐंडटी ने वित्त वर्ष 24 के दौरान ऑर्डर प्रवाह में 10-12 फीसदी की वृद्धि और राजस्व में 12-15 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान जताया था। अक्टूबर में आय की घोषणा के बाद एलऐंडटी ने इस लक्ष्य में संशोधन नहीं किया है।
हालांकि ऑर्डर प्रवाह का अनुमान वित्त वर्ष 24 में 12 महीने की अवधि में 2.58 लाख करोड़ रुपये बैठता है, जो वित्त वर्ष 23 के 2.30 लाख करोड़ रुपये से 12 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। सोमवार को मिले ऑर्डर के साथ एलऐंडटी अपने लक्ष्य का 77 फीसदी हासिल कर चुकी है।