कंपनियां

Hindustan Copper में LIC ने घटाई अपनी हिस्सेदारी, जानें शेयरों पर कितना पड़ा असर

LIC ने हिंदुस्तान कॉपर में से अपनी कुल हिस्सेदारी 12.32% से घटाकर 10.24% कर दी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 21, 2023 | 10:04 AM IST

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है। LIC ने 10 मार्च 2022 से लेकर 19 जुलाई तक की अवधि के दौरान ओपन मार्केट (open market) के माध्यम से 117.62 रुपये की औसत लागत पर 20,054,042 इक्विटी शेयर या 2.074% इक्विटी बेच दी है।

Hindustan Copper तांबे और तांबे के अयस्क की खोज, दोहन और खनन में काम करती है, जिसमें खनिजों से लाभ कमाना, गलाना और शोधन शामिल है। वहीं, एलआईसी 65 वर्षों से अधिक समय से भारत में जीवन बीमा प्रदान कर रही है और यह देश की सबसे बड़ी जीवन बीमाकर्ता कंपनी है।

ये भी पढ़ें : L&T करेगी इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद पर विचार

LIC ने 2.074% इक्विटी बेची

LIC ने हिंदुस्तान कॉपर में से अपनी कुल हिस्सेदारी 12.32% से घटाकर 10.24% कर दी है। बीमा कंपनी के इस कदम के बाद हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में अब LIC की हिस्सेदारी 11,91,64,785 से घटकर 9,91,10,743 इक्विटी शेयर रह गई है।

BSE पर कंपनी के शेयरों पर असर

हिस्सेदारी कम करने के बाद बीएसई (BSE) पर एलआईसी के शेयर 1.11% बढ़कर 627.30 रुपये और हिंदुस्तान कॉपर 0.13% गिरकर 119.60 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि, आज सुबह 9:30 बजे करीब, LIC के शेयरों में गिरवाट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 0.59% फीसदी गिरकर 624.55 रुपये पर कारोबार करते दिख रहे हैं। वहीं, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के शेयर 0.42 फीसदी गिरकर 119.20 रुपये पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें : Hindustan Unilever Q1 results: नेट प्रॉफिट 8 प्रतिशत बढ़कर 2,472 करोड़ रुपये पर, कुल बिक्री में 7% का इजाफा

जानें हिंदुस्तान कॉपर के बारे में :

भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी हिंदुस्तान कॉपर (Hindustan Copper) की स्थापना 9 नवम्बर 1967 को हुई थी। यह कंपनी  तांबा उत्पादन का काम करती है, जिसमें  खनन (mining) से लेकर प्रोडक्ट बनाने तक का काम शामिल है।

HCL के पास कॉपर कॉन्संट्रेट, कॉपर कैथोड, कंटीन्यूअस कास्ट कॉपर रॉड और एनोड स्लाइम, कॉपर सल्फेट एवं सल्फ्यूरिक एसिड जैसे उप-उत्पादों के उत्पादन और विपणन की सुविधाएं हैं।

वर्तमान में, कंपनी खनन और लाभकारी संचालन पर ध्यान केंद्रित कर रही है और साथ ही कॉपर कंसंन्ट्रेट को मुख्य उत्पाद के रूप में बेच रही है।

First Published : July 21, 2023 | 10:04 AM IST