अंतरराष्ट्रीय

दोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकस

उन्होंने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी के साथ बैठक की और कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से भी मुलाकात की

Published by
भाषा   
Last Updated- November 16, 2025 | 10:16 PM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को राजधानी दोहा में कतर के शीर्ष नेतृत्व के साथ ऊर्जा और व्यापार सहित द्विपक्षीय संबंधों के प्रमुख पहलुओं तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी के साथ बैठक की और कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से भी मुलाकात की।

जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘दोहा में कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी से मिलकर खुशी हुई।’ उन्होंने कहा, ‘ऊर्जा, व्यापार, निवेश और लोगों के बीच संपर्क सहित हमारी रणनीतिक साझेदारी के प्रमुख पहलुओं की समीक्षा की। पश्चिम एशिया, क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचार-विमर्श की सराहना करता हूं।’

कतर समाचार एजेंसी के अनुसार, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा की। कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात के बारे में जयशंकर ने एक और पोस्ट में कहा, ‘मजबूत भारत-कतर संबंधों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। मैं आपसी सहयोग का विस्तार करने और नए अवसरों की तलाश करने पर उनके मार्गदर्शन को महत्त्व देता हूं।’ विदेश मंत्रालय के अनुसार 2023-24 में कतर के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार 14.08 अरब डॉलर था।

रूसी विदेश मंत्री से मुलाकात

विदेश मंत्री जयशंकर अगले महीने राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की नई दिल्ली यात्रा से पहले द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने के लिए सोमवार को मास्को में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिलेंगे। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा के अनुसार, जयशंकर शांघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के प्रधानमंत्रियों की परिषद की मंगलवार को होने वाली बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए मास्को पहुंच रहे हैं। 

First Published : November 16, 2025 | 10:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)