कंपनियां

श्रीलंका में नया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज बनेगा, NCDEX देगी तकनीक और लेगी बड़ी हिस्सेदारी

श्रीलंका में कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज (सीएसई) के जरिए बढ़ावा दिए जा रहे कमोडिटी और फाइनैंशियल डेरिवेटिव्स के नए एक्सचेंज को सीएसईडीईएक्स कहा जाता है

Published by
संजीब मुखर्जी   
Last Updated- November 16, 2025 | 9:06 PM IST

भारत के अग्रणी कृषि कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स ने श्रीलंका में स्थापित होने वाले नए कमोडिटीज ऐंड फाइनैंशियल डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में नियामक और सरकारी मंजूरी मिलने के बाद करीब 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का निर्णय लिया है। इस कदम से एनसीडीईएक्स की पड़ोसी देश के वित्तीय पारिस्थितिकीतंत्र में पैठ गहरी होगी। 

श्रीलंका में कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज (सीएसई) के जरिए बढ़ावा दिए जा रहे कमोडिटी और फाइनैंशियल डेरिवेटिव्स के नए एक्सचेंज को सीएसईडीईएक्स कहा जाता है। अभी श्रीलंका में कमोडिटी डेरिवेटिव्स या फाइनैंशियल डेरिवेटिव्स के लिए कोई एक्सचेंज नहीं है।

सूत्रों ने बताया कि यदि मंजूरी मिल जाती है तो यह शायद किसी भारतीय कमोडिटी एक्सचेंज द्वारा सीधे भारत के बाहर किसी एक्सचेंज में हिस्सेदारी खरीदने का दुर्लभ उदाहरण होगा। हालांकि अतीत में भारतीय बॉर्स (ब्रिटेन के अलावा अन्य यूरोपीय एक्सचेंज) और एक विदेशी एक्सचेंज के बीच साझेदारी और सहयोग के उदाहरण रहे हैं। एनसीडीईएक्स के एमडी व सीईओ अरुण रास्ते ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हमने कुछ महीने पहले श्रीलंका के प्रतिभूति और विनिमय आयोग (सीएसई) के साथ समझौता ज्ञापन किया था। इसके तहत एनसीडीईएक्स बीओटी – बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर मॉडल के तहत तकनीकी सहायता, उत्पाद विकास में विशेषज्ञता आदि प्रदान करके एक नया एक्सचेंज सीएसईडीईएक्स बनाने पर सहमत हुआ है। 

First Published : November 16, 2025 | 9:06 PM IST