कंपनियां

LIC Housing Finance Q4 Results: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को मार्च तिमाही में 1,180 करोड़ रुपये का मुनाफा

Published by
भाषा
Last Updated- May 17, 2023 | 4:49 PM IST

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लि. (LIC Housing Finance Limited) का एकल आधार पर नेट प्रॉफिट लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 5.51 प्रतिशत बढ़कर 1,180.28 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट लाभ 1,118.64 करोड़ रुपये था। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की ऑपरेशनल इनकम आय मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में 21.05 प्रतिशत बढ़कर 6,415.11 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,299.66 करोड़ रुपये थी।

बयान के अनुसार, पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का मुनाफा 26.40 प्रतिशत बढ़कर 2,891.03 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष में यह 2,287.28 करोड़ रुपये था।

आलोच्य वित्त वर्ष में परिचालन आय 13.75 प्रतिशत बढ़कर 22,656.95 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 में 19,919.07 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने दो रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 425 प्रतिशत (8.5 रुपये प्रति शेयर) के डिविडेंड की सिफारिश की है।

First Published : May 17, 2023 | 4:49 PM IST