facebookmetapixel
Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 375 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: साय

Leo India के दोहरी रफ्तार से बढ़ने की उम्मीद, 40 से ज्यादा नए ब्रांड किए शामिल

सीईओ अमितेश राव बोले, इंडस्ट्री की औसत ग्रोथ से 100 फीसदी बेहतर रहेगा प्रदर्शन, अंतरराष्ट्रीय और भारतीय ब्रांडों पर फोकस

Last Updated- May 26, 2025 | 7:09 AM IST
Leo India

पब्लिसिस ग्रुप (पहले लियो बर्नेट इंडिया) के अधीन विज्ञापन एजेंसी लियो इंडिया को इस साल उद्योग की औसत वृद्धि के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। लियो दक्षिण एशिया के मुख्य कार्य अधिकारी अमितेश राव ने बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘हम आमदनी और काम की क्षमता तथा इसे करने वाली प्रतिभा दोनों के लिहाज से उद्योग की औसत वृद्धि के मुकाबले 100 फीसदी आगे रहने वाले हैं।’

देंत्सुई4एम डिजिटल रिपोर्ट 2025 के मुताबिक भारत के विज्ञापन उद्योग के साल 2025 में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है जो साल के अंत तक 1.1 लाख करोड़ रुपये के बाजार तक पहुंच जाएगा और इसमें डिजिटल सेगमेंट की बड़ी भूमिका रहेगी।

कहा जा रहा है कि पिछले 15 महीनों में लियो इंडिया ने 40 से अधिक ग्राहकों को जोड़ा है और खबरों के मुताबिक इनमें फाइजर, श्रीराम फाइनैंस और नेस्ले जैसे प्रमुख ब्रांड शामिल हैं। इसके अलावा, कंपनी ने पिछले साल पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र (मेना), दक्षिण पूर्व एशिया, चीन और यूरोप की विभिन्न कंपनियों से भी काम हासिल किया है।

Also Read: स्टील की चमक लौट रही है, विस्तार की रफ्तार तेज करेंगे: जयंत आचार्य, JSW स्टील

राव ने कहा कि कंपनी ने मौजूदा ग्राहकों के साथ काम करके अपना दायरा बढ़ाया है। वह कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के साथ भी बातचीत कर रही है जो भारत में प्रवेश करना या विस्तार चाहते हैं। इसके अलावा कंपनी कई राष्ट्रीय ब्रांडों के संपर्क में भी है ताकि अपने ग्राहक आधार का और विस्तार किया जा सके।

First Published - May 26, 2025 | 7:09 AM IST

संबंधित पोस्ट