Representative Image
Flipkart Layoffs 2024: वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) बड़ी छंटनी की तैयारी कर रही है। मीडिया खबरों के अनुसार, कंपनी खराब प्रदर्शन के आधार पर करीब 1,100 लोगों को नौकरी से निकाल सकती है। मामले से जुड़े-सूत्रों ने यह जानकारी दी।
किस आधार पर होगी छंटनी?
वॉलमार्ट समूह की कंपनी फ्लिपकार्ट पिछले वर्ष में किए गए काम के आधार पर जनवरी और फरवरी के बीच कर्मचारियों के प्रदर्शन का आकलन करती है।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘वर्ष 2023 के लिए प्रदर्शन आकलन समाप्त होने के बाद कुल कार्यबल के लगभग पांच प्रतिशत को कंपनी से निकाला जा सकता है। आकलन का काम जनवरी में शुरू हुआ और लगभग कुछ और हफ्तों तक चलेगा।’’
बेंगलुरु स्थित ई-कॉमर्स दिग्गज के पेरोल पर लगभग 22,000 एम्प्लॉई हैं, जिनमें ई-कॉमर्स फैशन पोर्टल Myntra के कर्मचारी भी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, फ्लिपकार्ट प्रदर्शन आकलन के परिणामस्वरूप लगभग 1,100 लोग कंपनी से बाहर कर सकती है।
बता दें कि फ्लिपकार्ट की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम-फेसबुक पर बच्चों के लिए सख्ती
25 जनवरी को फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कर्मचारियों के साथ एक टाउन हॉल आयोजित किया जहां उन्होंने कहा कि कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार हो रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसे-जैसे कंपनी की इकनॉमिक यूनिट बेहतर होगी, कंपनी अपने आईपीओ को 2025 तक आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है।
मनीकंट्रोल ने कंपनी की योजनाओं से अवगत एक सूत्र के हवाले से कहा, “फ्लिपकार्ट का ग्रोसरी बिजनेस ने काफी सकारात्मक गति दिखाई है और अच्छी तरह से बढ़ रहा है।”
कंपनी के सीईओ ने कहा कि फ्लिपकार्ट के यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) प्रोजेक्ट का वर्तमान में यूजर्स के एक छोटे समूह के साथ परीक्षण किया जा रहा है।
वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू
ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट (Flipkart) की सब्सिडियरी कंपनी फ्लिपकॉर्ट इंटरनेट (Flipkart Internet) ने वित्त वर्ष-23 में 14,845 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल के मुकाबले 42 फीसदी ज्यादा है।
बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफ्लर (Tofler) ने बताया कि फ्लिपकॉर्ट के मार्केटप्लेस ऑर्म यानी फ्लिपकॉर्ट इंटरनेट के कुल घाटे में 9 फीसदी की कमी आ गई और अब यह अब कम होकर 4,026 करोड़ रुपये हो गया।