प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो ने ईएसजी आधारित बॉन्ड जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने आज एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की नई पेशकश ‘ईएसजी एवं हरित पहल से जुड़े बॉण्ड’ रूपरेखा के तहत यह विकल्प चुनने वाली वह पहली भारतीय कंपनी है।
Also Read: RBI की दर कटौती और अच्छे मॉनसून से FMCG और ऑटो सेक्टर में मांग बढ़ने की उम्मीद
ब्रिटेन का बैंक एचएसबीसी इस लेनदेन में एकमात्र प्रमुख प्रबंधक के रूप में कार्य कर रहा है। यह लेनदेन सेबी द्वारा पारदर्शिता, जवाबदेही और अंतरराष्ट्रीय ईएसजी मानकों के साथ तालमेल बिठाने के लिए तैयार किए गए नियामकीय ढांचे की घोषणा के एक दिन बाद हुआ है।
कंपनी ने कहा कि सौदे के हिस्से के तौर पर इंजीनियरिंग और निर्माण समूह इससे जुड़ी रकम का उपयोग मीठे पानी के उपयोग और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन की तीव्रता को कम करने जैसे पर्यावरणीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए करेगा। एलऐंडटी ने साल 2035 तक जल तटस्थ और 2040 तक कार्बन तटस्थ के दीर्घकालिक लक्ष्य तय किए हैं।