कंपनियां

लार्सन एंड टूब्रो ने IIT इंदौर से मिलाया हाथ, रिन्यूएबल एनर्जी मैनेजमेंट में करेंगे रिसर्च

L&T कंस्ट्रक्शन के पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस की डिजिटल एनर्जी सॉल्यूशन ब्रांच द्वारा समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 21, 2023 | 12:59 PM IST

इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने शनिवार को कहा कि उसने रिन्यूएबल एनर्जी मैनेजमेंट और कंट्रोल सॉफ्टवेयर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में ज्वाइंट रिसर्च और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स शुरू करने के लिए IIT इंदौर के साथ एक समझौता किया है।

L&T कंस्ट्रक्शन के पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस की डिजिटल एनर्जी सॉल्यूशन ब्रांच द्वारा समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “संबद्धता के विभिन्न मार्गों पर स्थापित ढांचे के माध्यम से गतिविधियों का पता लगाने और उन पर काम करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। यह पहल रिन्यूएबल एनर्जी इंटीग्रेशन और कंट्रोल टेक्नोलॉजीज में रिसर्च और डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देगी।”

इस भागीदारी के माध्यम से, IIT इंदौर में छात्रों के सीखने और अनुभव कार्यक्रम के साथ सहयोग करने के लिए L&T का उत्कृष्टता स्मार्ट ग्रिड सॉल्यूशन केंद्र स्थापित किया जाएगा।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published : October 21, 2023 | 12:59 PM IST