facebookmetapixel
Vedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्ट

Larsen and Toubro ने सऊदी अरामको से मिले ऑर्डर पर दी सफाई

एलऐंडटी का शेयर आज 2.74 फीसदी बढ़त के साथ 3,624.25 रुपये पर बंद हुआ। नया ऑर्डर मिलने की चर्चा से कंपनी के शेयर को बल मिला।

Last Updated- July 02, 2024 | 10:47 PM IST
L&T

प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को सऊदी अरामको से नया ऑर्डर मिलने की खबरों को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह ऑर्डर कंपनी के मौजूदा ऑर्डर बुक का हिस्सा है। एलऐंडटी के पूर्णकालिक निदेशक और अध्यक्ष (ऊर्जा) सुब्रमण्यन शर्मा ने कहा, ‘यह 35,000 करोड़ रुपये से अ​धिक के ऑर्डर का हिस्सा है जिसके बारे में एक्सचेंज को पहले (वित्त वर्ष 2024 में) जानकारी दी जा चुकी है। अब सभी ठेकेदारों को बुलाकर उन्हें औपचारिक तरीके से कार्यभार सौंपने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया।’

एलऐंडटी का शेयर आज 2.74 फीसदी बढ़त के साथ 3,624.25 रुपये पर बंद हुआ। नया ऑर्डर मिलने की चर्चा से कंपनी के शेयर को बल मिला। मगर शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह ऑर्डर इसी साल मार्च तक के लिए दर्ज 4.75 लाख करोड़ रुपये के बकाया ऑर्डरबुक का हिस्सा है। इसके बारे में जानकारी पहले ही दी जा चुकी है।

शर्मा ने वित्त वर्ष 2025 में प​श्चिम ए​शिया से अच्छे ऑर्डर मिलने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, ‘हम अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम दोनों में कुछ बड़ी परियोजनाएं तलाश रहे हैं। इसलिए मैं समझता हूं कि हमारी संभावित परियोजनाओं के लिए आसार अच्छे दिख रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि प​श्चिम ए​शिया से ऑर्डर हासिल करने के लिहाज से वित्त वर्ष 2024 काफी अच्छा रहा और चालू वित्त वर्ष के दौरान प​श्चिम ए​शिया से ऑर्डर प्रवाह में नहीं, ब​ल्कि ऑर्डर बुक में एक साल पहले के मुकाबले सकारात्मक वृद्धि दिखेगी।

शर्मा ने कहा, ‘मैं काफी आशान्वित हूं कि इस साल भी हमारा ऑर्डर प्रवाह अच्छा रहेगा। ऑर्डर प्रवाह बढ़ने से ऑर्डर बुक में भी वृद्धि होगी।’

पिछले एक साल के दौरान एलऐंडटी के ऑर्डर बुक में सऊदी अरब और खास तौर पर सऊदी अरामको का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। मार्च तक एलऐंडटी को मिले 3.02 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर में 38 फीसदी और एऐंडटी के 4.75 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक में 35 फीसदी योगदान पश्चिम एशिया का रहा था। कंपनी के करीब 1.81 लाख करोड़ रुपये के अंतराष्ट्रीय ऑर्डर बुक में पश्चिम एशिया का योगदान 92 फीसदी था।

ऑर्डर प्रवाह में इतने बड़े योगदान के साथ-साथ सऊदी अरब के नए निवेशों के प्रति सतर्क दृष्टिकोण के कारण विश्लेषकों ने एलऐंडटी के लिए पश्चिम एशिया में संभावनाओं पर संदेह जताया।

सऊदी अरामको के बारे शर्मा ने कहा, ‘वे निवेश कर रहे हैं। हमें उनकी भावना में कोई बदलाव नहीं दिखा है। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।’ अक्षय ऊर्जा श्रेणी में ऑर्डर की संभावनाओं के बारे में शर्मा ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय बाजार से ऑर्डर मिलने के लिए हमें अच्छी संभावना दिख रही है।’

कंपनी की ग्रीन हाइड्रोजन योजना के बारे में उन्होंने कहा, ‘ग्रीन हाइड्रोजन संबंधी गतिविधियां बढ़ी हैं। तमाम निविदाओं के साथ उसमें रफ्तार दिख रही है, मगर अधिकतर निविदाएं घरेलू हैं।’ उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कई निविदाएं जारी की गई हैं और एलऐंडटी उनमें शिरकत कर रही है।

First Published - July 2, 2024 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट