facebookmetapixel
Visa फ्लेक्स जल्द ही भारत में आएगा, एक ही कार्ड से डेबिट और क्रेडिट दोनों का मिलेगा लाभबिकवाली और आयातकों की मांग से रुपया डॉलर के मुकाबले 91.96 पर, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनीIndusInd Bank Q3 Results: मुनाफे पर पड़ा भारी असर, लाभ 91% घटकर ₹128 करोड़ पर पहुंचाविदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्जपेमेंट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड खत्म होने से फिनटेक फर्मों के राजस्व पर मामूली असर भारत ब्राजील से तेल की खरीद दोगुनी करेगा, BPCL-पेट्रोब्रास 78 करोड़ डॉलर के समझौते पर करेंगे हस्ताक्षरअमीर निवेशकों की पसंद बने AIF, निवेश प्रतिबद्धता 16 लाख करोड़ रुपये के पारमुक्त व्यापार समझौते के करीब भारत और यूरोपीय यूनियन, 27 जनवरी को हो सकता है बड़ा ऐलानभू-राजनीतिक तनाव के बीच सोना, चांदी और प्लैटिनम रिकॉर्ड स्तर परमुनाफे में 8% उछाल के साथ इंडियन बैंक की दमदार तिमाही, MD बोले: हम बिल्कुल सही रास्ते पर

Kotak Mahindra Bank का शेयर 4.86% चढ़ा, नए CTO की नियुक्ति के बाद 41 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा

भवनीश लाठिया को CTO नियुक्त किए जाने के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में आई तेज़ी, आरबीआई द्वारा प्रतिबंध हटाने से भी बढ़ी रौनक

Last Updated- March 24, 2025 | 10:34 PM IST
Kotak mahindra bank

निजी क्षेत्र के ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर सोमवार को एनएसई पर 4.86 फीसदी चढ़कर 41 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया। भवनीश लाठिया को बैंक का नया चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर (सीटीओ) नियुक्त किए जाने के बाद शेयर में यह तेजी आई। यह पद 15 फरवरी से खाली था जब मिलिंद नागनूर ने व्यक्तिगत कारणों से बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) के पद से इस्तीफा दे दिया था।

सोमवार को बैंक का शेयर दिन के कारोबार में 2,184.25 पर पहुंच गया था और आखिर में यह एनएसई पर 2,180 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले शेयर ने यह स्तर 28 अक्टूबर, 2021 को छुआ था। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 2025 के शुरू से अब तक करीब 22 फीसदी चढ़ गया है।

बैंक ने एक बयान में कहा कि लाठिया की नियुक्ति कोटक की अपनी नेतृत्व टीम को मजबूत करने और नवाचार के माध्यम से विकास को आगे बढ़ाने के प्रयासों का हिस्सा है। बयान में कहा गया है, ‘उनका नेतृत्व यह सुनिश्चित करने में महत्त्वपूर्ण होगा कि कोटक बैंकिंग क्षेत्र में तकनीकी प्रगति के मामले में सबसे आगे रहे।’

पिछले महीने, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता पर नए क्रेडिट कार्ड जारी करने और ग्राहकों को डिजिटल रूप से जोड़ने पर लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए थे। आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर में कमी के कारण लगाया गया यह प्रतिबंध 10 महीने रहा। निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता ने व्योमेश कपासी को भी समूह प्रबंधन परिषद का सदस्य और बैंक का वरिष्ठ प्रबंधन कर्मी नियुक्त किया है, जो फरवरी से बैंक के कंज्यूमर बैंकिंग डिवीजन में उत्पाद प्रमुख के पद पर
कार्यरत हैं।

इस बीच, बैंक शेयरों का पैमाना निफ्टी बैंक इंडेक्स सोमवार को 2.2 प्रतिशत चढ़ गया। एनएसई निफ्टी बैंक इंडेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक सबसे अधिक चढ़ने वाला शेयर था, जिसके बाद केनरा बैंक (4.95 प्रतिशत), फेडरल बैंक (4.29 प्रतिशत), बैंक ऑफ बड़ौदा (3.83 प्रतिशत) और भारतीय स्टेट बैंक (3.69 प्रतिशत) अच्छी तेजी वाले शेयरों में शुमार रहे।

(डिस्क्लेमर: बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है)

First Published - March 24, 2025 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट