निजी क्षेत्र के ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर सोमवार को एनएसई पर 4.86 फीसदी चढ़कर 41 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया। भवनीश लाठिया को बैंक का नया चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर (सीटीओ) नियुक्त किए जाने के बाद शेयर में यह तेजी आई। यह पद 15 फरवरी से खाली था जब मिलिंद नागनूर ने व्यक्तिगत कारणों से बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) के पद से इस्तीफा दे दिया था।
सोमवार को बैंक का शेयर दिन के कारोबार में 2,184.25 पर पहुंच गया था और आखिर में यह एनएसई पर 2,180 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले शेयर ने यह स्तर 28 अक्टूबर, 2021 को छुआ था। कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 2025 के शुरू से अब तक करीब 22 फीसदी चढ़ गया है।
बैंक ने एक बयान में कहा कि लाठिया की नियुक्ति कोटक की अपनी नेतृत्व टीम को मजबूत करने और नवाचार के माध्यम से विकास को आगे बढ़ाने के प्रयासों का हिस्सा है। बयान में कहा गया है, ‘उनका नेतृत्व यह सुनिश्चित करने में महत्त्वपूर्ण होगा कि कोटक बैंकिंग क्षेत्र में तकनीकी प्रगति के मामले में सबसे आगे रहे।’
पिछले महीने, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता पर नए क्रेडिट कार्ड जारी करने और ग्राहकों को डिजिटल रूप से जोड़ने पर लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए थे। आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर में कमी के कारण लगाया गया यह प्रतिबंध 10 महीने रहा। निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता ने व्योमेश कपासी को भी समूह प्रबंधन परिषद का सदस्य और बैंक का वरिष्ठ प्रबंधन कर्मी नियुक्त किया है, जो फरवरी से बैंक के कंज्यूमर बैंकिंग डिवीजन में उत्पाद प्रमुख के पद पर
कार्यरत हैं।
इस बीच, बैंक शेयरों का पैमाना निफ्टी बैंक इंडेक्स सोमवार को 2.2 प्रतिशत चढ़ गया। एनएसई निफ्टी बैंक इंडेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक सबसे अधिक चढ़ने वाला शेयर था, जिसके बाद केनरा बैंक (4.95 प्रतिशत), फेडरल बैंक (4.29 प्रतिशत), बैंक ऑफ बड़ौदा (3.83 प्रतिशत) और भारतीय स्टेट बैंक (3.69 प्रतिशत) अच्छी तेजी वाले शेयरों में शुमार रहे।
(डिस्क्लेमर: बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है)