कंपनियां

रिलायंस रिटेल में KKR ने और लगाए 2,069 करोड़ रुपये

केकेआर ने 2020 में भी कंपनी में 5,500 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- September 11, 2023 | 10:35 PM IST

वैश्विक निवेश फर्म केकेआर अपनी सहायक इकाई के जरिये रिलायंस रिटेल वेंचर्स में 2,069.50 करोड़ रुपये का और निवेश करेगी। इसके एवज में केकेआर को रिलायंस रिटेल की 0.25 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। कंपनी ने कहा, ‘यह निवेश रिलायंस रिटेल वेंचर्स के 8.36 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर किया जा रहा है।

इक्विटी मूल्य के लिहाज से रिलायंस रिटेल वेंचर्स देश की चार शीर्ष कंपनियों में से एक बन गई है।’ इस निवेश के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक इकाई रिलायंस रिटेल में केकेआर की हिस्सेदारी 1.17 फीसदी से बढ़कर 1.42 फीसदी हो जाएगी।

केकेआर ने 2020 में भी कंपनी में 5,500 करोड़ रुपये का निवेश किया था। उस दौरान रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने 4.21 लाख करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्य पर विभिन्न वैश्विक निवेशकों से कुल 47,265 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी में निवेश करने वालों में सिल्वर लेक, मुबाडला, जनरल अटलांटिक आदि शामिल थे।

इस साल अगस्त में रिलायंस रिटेल ने कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी से 0.99 फीसदी शेयर के एवज में 8,278 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह निवेश 8.27 लाख करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्य पर किया गया था।

रिलायंस रिटेल वेंचर्स की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, ‘कंपनी के निवेशक के तौर पर केकेआर से मिल रहे निरंतर सहयोग से हमें खुशी है। हम केकेआर के साथ अपनी साझेदारी को महत्त्व देते हैं। केकेआर का कंपनी में एक और निवेश रिलायंस रिटेल वेंचर्स के दृष्टिकोण और क्षमता में उनके मजबूत विश्वास को दर्शाता है।’

रिलायंस रिटेल वेंचर्स अपनी सहायक इकाइयों के जरिये भारत में सबसे बड़े रिटेल कारोबार का संचालन करती है। इसका देश भर में 18,500 से ज्यादा स्टोर हैं। केकेआर के सह-मुख्य कार्याधिकारी जो बे ने कहा, रिलायंस रिटेल वेंचर्स के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार करने पर हमें खुशी है।

First Published : September 11, 2023 | 10:34 PM IST