स्विगी में किशन को मिली पदोन्नति

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:47 AM IST

स्विगी ने फणी किशन को इस भोजन डिलिवरी दिग्गज कंपनी में सह-संस्थापक की भूमिका में पदोन्न किया है। किशन, जो उपाध्यक्ष (रणनीति और निवेश) हैं, अब कंपनी के भविष्य को आकार देने में मदद करने के लिए और भी अधिक करीब से शामिल होंगे, जिसमें भारत का सबसे पसंदीदा ग्राहक ब्रांड और एक स्थायी संस्थान बनाने का उद्देश्य शामिल है।
स्विगी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी श्रीहर्ष मजेटी ने कंपनी की एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि फणी (किशन) वर्ष 2015 में काफी पहले हमारे साथ जुड़ गए थे और जहां तक मुझे याद है, वे कई अहम दिक्कतों में मेरे दिक्कत दूर करने वाले और निदानकर्ता रहे हैं।
स्विगी की स्थापना वर्ष 2014 में मैजेटी, राहुल जैमिनी और नंदन रेड्डी ने की थी। पिछले साल, जैमिनी, जो स्विगी के सीटीओ थे, एक अन्य उद्यमशील उद्यम को आगे बढ़ाने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका से दूर चले गए थे। पिछले महीने एक अन्य शीर्ष कार्यकारी स्विगी के मुख्य परिचालन अधिकारी विवेक सुंदर ने कंपनी छोड़ दी थी।

First Published : July 13, 2021 | 12:32 AM IST