कंपनियां

McLeod Russe का नियंत्रण वापस लेने के लिए, खेतान समूह का IL&FS के साथ समाधान

Published by
ईशिता आयान दत्त
Last Updated- May 09, 2023 | 10:09 PM IST

देश की सबसे बड़ी थोक चाय उत्पादक और बृजमोहन खेतान समूह का हिस्सा – मैकलॉयड रसेल इंडिया (McLeod Russel India) के प्रवर्तक आईएलऐंडएफएस इन्फ्रास्ट्रक्चर डेट फंड (IL&FS Infrastructure Debt Fund) के साथ अदालत के बाहर समाधान पर पहुंच गए हैं। कई स्रोतों से यह जानकारी मिली है।

अंतरिम समाधान पेशेवर (IRP) द्वारा कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (CIRP) से निकलने के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट (NCLT) के कोलकाता पीठ के पास आवेदन किया गया है। NCLT द्वारा आवेदन मंजूर किए जाने के बाद मैकलॉयड दिवाला कार्यवाही से बाहर हो जाएगी।

IRP रितेश प्रकाश अदातिया ने कहा कि ऋण शोधन अक्षमता और दिवाला संहिता (IBC) की धारा 12ए के तहत CIRP से निकासी के लिए 6 मई को NCLT के कोलकाता पीठ के पास आवेदन दायर किया गया था।

Also Read: NCLAT से मैकलॉइड रसेल को मिली अंतरिम राहत

उन्होंने कहा ‘मैकलॉयड रसेल के खिलाफ CIRP के लिए आवेदक IL&FS इन्फ्रास्ट्रक्चर डेट फंड के निर्देश पर आवेदन दायर किया गया है। मैंने IL&FS से फॉर्म FA प्राप्त करने के बाद आवेदन दायर किया है।’ फॉर्म FA, CIRP वापस लेने के लिए आवेदन होता है।

खेतान समूह के करीबी सूत्रों ने संकेत दिया कि आवेदन अब प्रक्रियाधीन है। IL&FS समूह के प्रवक्ता ने टिप्पणी नहीं की क्योंकि मामला विचाराधीन था।

First Published : May 9, 2023 | 9:26 PM IST