कंपनियां

दिसंबर तक सीमेंट कारोबार अलग करेगी केसोराम इंडस्ट्रीज

केसोराम के परिचालन राजस्व का एक बड़ा हिस्सा सीमेंट कारोबार से आता था। वित्त वर्ष 2024 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक सीमेंट से राजस्व 3,736.10 करोड़ रुपये था।

Published by
ईशिता आयान दत्त   
Last Updated- July 09, 2024 | 10:29 PM IST

केसोराम इंडस्ट्रीज (Kesoram Industries) के सीमेंट कारोबार का अल्ट्राटेक सीमेंट में विलय इस साल दिसंबर तक पूरा हो सकता है। बीके बिड़ला समूह की इकाई केसोराम और उनके उद्योगपति पोते कुमार मंगलम बिड़ला के नेतृत्व वाली अल्ट्राटेक ने बीते साल 30 नवंबर को एक ऑल-स्टॉक डील की घोषणा की थी। इस वजह से बीके बिड़ला कंपनी के सीमेंट कारोबार का देश की सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक कंपनी में विलयहो रहा है।

केसोराम के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी पी राधाकृष्णन ने कहा कि योजना को लेकर 20 मई को राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) में आवेदन किया जा चुका है। केसोराम की सालाना आम बैठक के इतर उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि दिसंबर तक कारोबार अलग करने का काम पूरा हो जाएगा।’

केसोराम के परिचालन राजस्व का एक बड़ा हिस्सा सीमेंट कारोबार से आता था। वित्त वर्ष 2024 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक सीमेंट से राजस्व 3,736.10 करोड़ रुपये था। रेयॉन, ट्रांसपेरेंट पेपर और केमिकल का राजस्व 246.32 करोड़ रुपये था।

सीमेंट कारोबार के अलग होने के बाद केसोराम के पास सिर्फ रेयॉन, ट्रांसपेरेंट पेपर और केमिकल कारोबार ही रह जाएगा। राधाकृष्णन ने कहा कि कंपनी अलग होने की प्रक्रिया के बाद अगे की रणनीति पर फैसला करेगी।

उन्होंने कहा, ‘शेयरधारकों का मूल्य बरकरार रखने के लिए हम जो सही होगा, वही करेंगे।’ कारोबार को जारी रखने, बढ़ाने अथवा बाहर निकलने के सभी विकल्पों का मूल्यांकन किया जाएग। मगर कारोबार को बढ़ाने के लिए ऋण चुकाना होगा।

First Published : July 9, 2024 | 9:55 PM IST