कंपनियां

फॉक्सकॉन के 96.8 करोड़ डॉलर के निवेश को कर्नाटक सरकार की मंजूरी

Published by
एजेंसियां
Last Updated- March 21, 2023 | 9:50 PM IST

दक्षिणी राज्य कर्नाटक ने ताइवान की फॉक्सकॉन की इकाई की तरफ से 80 अरब रुपये (96.79 करोड़ डॉलर) के निवेश को मंजूरी दे दी है। इस निवेश से 50,000 नौकरियों का सृजन होगा। सरकार ने एक बयान में यह जानकारी दी।

दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर भारतीय राज्यों से बातचीत करती रही है, लेकिन अभी तक कर्नाटक में किसी तरह के निवेश योजना की घोषणा नहीं की थी।

इस निवेश के बारे में फॉक्सकॉन ने रॉयटर्स के सवालों का तत्काल जवाब नहीं दिया।

ऐपल की सप्लायर को एयरपॉड बनाने का ऑर्डर मिला है और उसने वायरलेस इयरफोन बनाने के लिए भारत में प्लांट लगाने की योजना बनाई है। पिछले हफ्ते सूत्रों ने रॉयटर्स को यह जानकारी दी थी।

चीन में कोविड से जुड़ी सख्त पाबंदियों के बाद ऐपल अपना उत्पादन धीरे-धीरे चीन से बाहर करने जा रही है। इन पाबंदियों की वजह से वहां नए आईफोन व अन्य उपकरणों के विनिर्माण में अवरोध खड़ा हुआ।

तकनीकी दिग्गज पेइचिंग (Beijing) व वॉशिंगटन के बीच तनाव के कारण अपने कारोबार पर किसी तरह का असर नहीं पड़ने देना चाहता है।

First Published : March 21, 2023 | 7:47 PM IST