कंपनियां

करण राठौर SEPC के नए चेयरमैन बने

परिषद ने बयान में कहा, जयपुर में उम्मेद होटल और रिजॉर्ट्स समूह के निदेशक राठौड़ प्रतिष्ठित मेयो कॉलेज, अजमेर के बोर्ड में सदस्य हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 04, 2023 | 2:02 PM IST

आतिथ्य क्षेत्र के उद्यमी करण राठौड़ ने सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (SEPC) के नए चेयरमैन का पदभार संभाल लिया है। सेवा निर्यात प्रोत्साहन के लिए एसईपीसी एक नोडल संगठन है। देश के सेवा निर्यात को बढ़ाने में इसकी काफी महत्वपूर्ण भूमिका है।

यह भी पढ़ें : HCL Tech का जेनरेटिव AI, मेटावर्स के क्षेत्र में इनोवेशन के लिए ‘Business Finland’ से करार

परिषद ने बयान में कहा, जयपुर में उम्मेद होटल और रिजॉर्ट्स समूह के निदेशक राठौड़ प्रतिष्ठित मेयो कॉलेज, अजमेर के बोर्ड में सदस्य हैं। वह राजस्थान सरकार की पर्यटन सलाहकार समिति में रहे हैं।

राठौड़ ने कहा, ‘‘मेरा काम 2030 तक भारत के सेवा निर्यात को 1,000 अरब डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य में एसईपीसी की भूमिका को आगे बढ़ाने का होगा।’’

First Published : October 4, 2023 | 2:02 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)