केरल की आभूषण शृंखला कल्याण ज्वैलर्स ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का कीमत दायरा 86-87 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह आईपीओ 16 मार्च को खुलेगा और 18 मार्च को बंद होगा। 1,175 करोड़ रुपये के आईपीओ में 800 करोड़ रुपये नए शेयर से जुटाए जाएंगे जबकि 375 करोड़ रुपये का ओएफएस होगा।
इस आईपीओ में कंपनी के प्रवर्तक टी एस कल्याणरमन 125 करोड़ रुपये के शेयर बेच रहे हैं जबकि वारबर्ग पिनकस 250 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली कर रही है। कल्याणरमन और वारबर्ग के पास कंपनी की क्रमश: 24.5 फीसदी और 32 फीसदी हिस्सेदारी है। कल्याण ज्वैलर्स ने अपने आईपीओ का आकार घटाया है। पहले कंपनी 1,750 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली थी।
देश की अग्रणी ज्वैलरी कंपनी इस आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी की जरूरतों व कंपनी के सामान्य कामकाज में करेगी। ऐक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल इस आईपीओ का कामकाज संभाल रही है।
कंपनी देश के 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 100 से ज्यादा शोरूम का परिचालन करती है। पश्चिम एशिया में कंपनी के 30 शोरूम हैं। कंपनी को आर्थिक मंदी के चलते पश्चिम एशिया के सात शोरूम को बंद करना पड़ा था। वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का शुद्ध लाभ 142 करोड़ रुपये रहा था।