Representative Image
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनैशनल का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 89 प्रतिशत बढ़कर 237.39 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शेयर बाजार को जुलाई-सितंबर तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की जानकारी दी। कल्पतरु ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 125.56 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 6,551.96 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में 4,946.98 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसे वित्त वर्ष 2025-26 में अब तक 14,951 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है।
केपीआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष मोहनोत ने कहा, ‘हमने पिछली तिमाही की रफ्तार को आगे बढ़ाते हुए एक और तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है।’