facebookmetapixel
PhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असर

जेएसडब्ल्यू करेगी 80,000 करोड़ रुपये निवेश

Last Updated- December 05, 2022 | 11:43 PM IST

इस्पात बनाने वाले घरेलू समूह जेएसडब्ल्यू इस्पात, विद्युत, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट और एल्युमिनियम क्षेत्र में अपने विस्तार के लिए भारी भरकम निवेश की तैयारी में है।


जेएसडब्ल्यू के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सान जिंदल ने कहा ‘इस्पात, विद्युत, सीमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर में जैसे क्षेत्रों में घरेलू मांग बढ़ने के कारण कंपनी विस्तार के लिए इन क्षेत्रों में लगभग 70-80 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।’


उन्होंने बताया कि इसमें से लगभग 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश सिर्फ इस्पात कंपनियों के विस्तार के लिए ही निवेश किया जाएगा। इस विस्तार के तहत कंपनी कर्नाटक में विजयनगर स्थित संयंत्र की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना भी बना रही है। कंपनी की योजना विद्युत क्षेत्र में भी लगभग 25,000 करोड़ रुपये के निवेश की भी है। कंपनी यह निवेश कैप्टिव और ग्रीनफील्ड पावर संयंत्रों के विस्तार के लिए करेगी।


जिंदल ने कहा कि कंपनी लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश एल्युमिनियम क्षेत्र में कदम रखने के लिए करेगी। इसके साथ ही कंपनी सीमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में भी लगभग 5 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। एल्युमिनियम क्षेत्र में कदम रखने के लिए कंपनी विशाखापतनम में 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से एल्युमिनियम रिफाइनरी स्थापित कर रही है। इस रिफाइनरी का पहला चरण साल 2011 तक शुरू हो जाएगा।


पश्चिम बंगाल में कंपनी की ग्रीनफील्ड स्टील परियोजना वर्ष 2011-12 तक परिचालन कार्य शुरू कर देगा। इस संयंत्र का निर्माण कार्य इस साल अक्तूबर या नवंबर तक शुरू हो जाएगा। जिंदल ने कहा ‘हमें उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल की परियोजना के लिए निर्माण कार्य अक्तूबर या नवंबर तक शुरू हो जाएगा।


इस पूरी परियोजना पर लगभग 30,000 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। इस परियोजना के लिए जिन लोगों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, उन्हें इस परियोजना के शेयर दिए जाऐंगे। ऐसा कदम देश में पहले किसी भी कंपनी ने उठाया है।’


सान जिंदल ने बताया कि सभी परियोजनाओं के लिए कंपनी आंतरिक संसाधनों के जरिये ही सारी पूंजी जुटाएगी। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू विद्युत परियोजना के लिए आईपीओ के जरिये भी लगभग 4,000 से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।


दिसंबर 31 को समाप्त हुई तिमाही में समूह को टैक्स देने के बाद शुद्ध मुनाफा 270 करोड़ रुपये हुआ था। इसी तिमाही में कंपनी की कुल आय 2878 करोड़ रुपये हुई थी। समूह की मुख्य कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील को टैक्स देने के बाद लगभग 328 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।


साल 2020 तक कंपनी सभी संयंत्रो का उत्पादन मिलाकर लगभग 3 करोड़ टन करने की योजना है। कंपनी ने दक्षिण भारत में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए हाल ही में साउदर्न आइरन ऐंड स्टील कंपनी लिमिटेड (एसआईएससीओएल) का भी अधिग्रहण किया है।

First Published - April 25, 2008 | 12:03 AM IST

संबंधित पोस्ट