कंपनियां

सेंसेक्स में HDFC की जगह लेगी JSW Steel

JSW Steel 13 जुलाई से 30 शेयरों वाले BSE सेंसेक्स में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) का स्थान लेगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 06, 2023 | 10:00 AM IST

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड (JSW Steel Ltd.)  13 जुलाई से 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) का स्थान लेगी। यह बदलाव एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी के विलय के बाद किया गया है।

एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि Sensex में एचडीएफसी (HDFC) की जगह जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) लेगी। एकीकरण के कारण अन्य बीएसई सूचकांकों (BSE Index) में भी बदलाव होंगे। एसएंडपी बीएसई 500 में, जेबीएम ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड एचडीएफसी की जगह लेगा और एसएंडपी बीएसई 100 में आवास वित्त कंपनी के स्थान पर जोमैटो को शामिल किया जाएगा।

अन्य सूचकांकों में, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 50 में एचडीएफसी के स्थान पर आएगा। एशिया इंडेक्स प्राइवेट लि. में दुनिया के सबसे बड़े वित्तीय बाजार सूचकांक प्रदाता एसएंडपी डाऊ जोन्स इंडेक्स और एशिया के सबसे पुराने शेयर बाजार बीएसई की संयुक्त भागीदारी है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को की गयी घोषणा के अनुसार 13 जुलाई से निफ्टी 50 में एचडीएफसी का स्थान एलटीआई माइंडट्री लि. लेगीa।

ये भी पढ़ें: BSE फर्मों का M-cap 300 लाख करोड़ रुपये के पार, भारत बना चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार

First Published : July 6, 2023 | 10:00 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)