कंपनियां

JSW MG Motor को EV बिक्री वृद्धि की उम्मीद: CEO राजीव चाबा

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) के अनुसार, भारत में जुलाई में 7,541 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई, जो एक साल पहले की तुलना में 2.92 प्रतिशत की गिरावट है।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- August 06, 2024 | 11:21 PM IST

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर के मुख्य कार्याधिकारी राजीव चाबा ने बुधवार को कहा कि कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री में नई पेशकशों और मजबूत मांग की वजह से 2024 में करीब 250 प्रतिशत तक वृद्धि दर्ज की जा सकती है। भले ही जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर बिक्री को लेकर आशान्वित बनी हुई है, लेकिन भारत में इलेक्ट्रिक कार बिक्री में पिछले तीन महीनों के दौरान कमी आई है।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) के अनुसार, भारत में जुलाई में 7,541 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई, जो एक साल पहले की तुलना में 2.92 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं जून में बिक्री सालाना आधार पर 13.51 प्रतिशत तक घटकर 6,894 वाहन रह गई। मई में बिक्री का आंकड़ा 7,638 वाहन रहा जो सालाना आधार पर 1.24 प्रतिशत गिरावट है।

चाबा ने यहां कई ईवी पहलों की पेशकश के बाद पत्रकारों को बताया, ‘यदि आप पिछले 5-6 महीने के बिक्री आंकड़े को देखें तो पता चलेगा कि ईवी की बिक्री घट रही है। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमारी ईवी बिक्री बढ़ रही है।’ कंपनी ने ‘ईहब’ नाम से ऐप भी पेश किया है और इसके सिस्टम से भारत भर के 12,000 फास्ट डीसी चार्जरों में से लगभग 70 प्रतिशत चार्जर जुड़े हुए हैं। कंपनी भारत में मौजूदा समय में पांच मॉडल बेचती है।

First Published : August 6, 2024 | 10:41 PM IST