ऑनलाइन डेट मार्केटप्लेस क्रेडएवेन्यू यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हो गया है। कंपनी ने अपनी बी शृंखला के वित्त पोषण दौर के तहत 13.7 करोड़ डॉलर जुटाए। इसके साथ ही वह 2022 में यूनिकॉर्न बनने वाली 10वीं कंपनी बन गई।
फिनटेक स्टार्टअप ने कहा कि अब उसका मूल्यांकन बढ़कर 1.3 अरब डॉलर हो चुका है। कंपनी ने कहा कि महज छह महीने के दौरान उसके मूल्यांकन में तिगुना से अधिक वृद्धि हुई है। ताजा दौर के वित्त पोषण का नेतृत्व न्यूयॉर्क की वैश्विक निजी इक्विटी एवं वेंचर कैपिटल फर्म इनसाइट पार्टनर्स, बी कैपिटल ग्रुप और ड्रैगोनियर ने किया। इसके अलावा मौजूदा निवेशकों ने भी निवेश में भाग लिया।
पिछले साल सितंबर में क्रेडएवेन्यू ने सिकोया कैपिटल इंडिया और लाइटस्पीड के नेतृत्व में 9 करोड़ डॉलर के वित्त पोषण के साथ ए शृंखला का वित्त पोषण दौर पूरा किया था। खबरों के अनुसार, उस इक्विटी वित्त पोषण से कंपनी का मूल्यांकन बढ़कर करीब 41 करोड़ डॉलर हो गया था।
के्रडएवेन्यू के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) गौरव कुमार ने कहा, ‘मार्केटप्लेस, ऑपरेटिंग सिस्टम और फुलफिलमेंट को एकीकृत करते हुए वैश्विक ऋण एवं संग्रह में बदलाव लाने के लिए हमें जीवन में एक अवसर मिला।’ उन्होंने कहा, ‘क्रेडएवेन्यू के पास ऋण उत्पाद के जीवन चक्र के हरेक पड़ाव के लिए समाधान है। इसने अगले कुछ वर्षों के दौरान जबरदस्त वृद्धि का अनुमान जाहिर किया है। यह भारतीय ऋण बाजार के सभी प्रतिभागियों के लिए एक अभूतपूर्व बदलाव लाएगी।’
कंपनी जुटाई गई रकम का उपयोग भारत सहित प्रमुख वैश्विक बाजारों में अपने कारोबार के विस्तार में करेगी। इसके लिए वह बैकवार्ड और फॉरवार्ड सेवाओं एवं उत्पादों के एकीकरण के लिए विभिन्न कंपनियों का अधिग्रहण भी करेगी। कंपनी ने हाल में अधिग्रहीत स्पोक्टो के जरिये अपनी पेशकश का दायरा भी बढ़ा रही है। स्पोक्टो वैश्विक स्तर पर मौजूदगी के साथ एक संग्रह कंपनी है। क्रेडएवेन्यू ने इस कंपनी में 75.1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है जिसका मूल्य करीब 410 करोड़ रुपये है।
क्रेडएवेन्यू ने कहा कि वह प्रौद्योगिकी, नवाचार, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशील लर्निंग और डेटा एनालिटिक्स में निवेश के जरिये अपनी तकनीकी दक्षता बढ़ाने में भी इस रकम का उपयोग करेगी। डेट मार्केटप्लेस ने दावा किया है कि उसका संचयी सकल कुल कारोबार (जीएमवी) 12 अरब डॉलर से अधिक है। क्रेडएवेन्यू के प्लेटफॉर्म पर फिलहाल 2,300 से अधिक कंपनियां और 750 से अधिक ऋणदाता मौजूद हैं। इसने 90,000 करोड़ रुपये से अधिक की मात्रात्मक ऋण सुविधा उपलब्ध कराई है।