facebookmetapixel
गिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा हुई जहरीली! GRAP स्टेज III लागू, जानिए क्या-क्या हुआ बैनDelhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट में अब तक 12 की मौत, Amit Shah ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंगVodafone Idea Share: ₹14 तक जाएगा शेयर! ब्रोकरेज ने कहा – सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल सकता है गेमसस्टेनेबल इंडिया की ओर Adani Group का कदम, बनाएगा भारत का सबसे बड़ा बैटरी स्टोरेज सिस्टमGold and Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल! सोने का भाव 125000 रुपये के पार; जानें आज के ताजा रेट

मुकेश अंबानी की Jio Financial Services ने अपनी इस कंपनी में लगाए ₹190 करोड़

SBI से बची हुई हिस्सेदारी खरीदने के बाद Jio Payments Bank पर JFSL का हुआ पूरा कंट्रोल, ₹190 करोड़ का किया नया निवेश

Last Updated- June 26, 2025 | 9:28 AM IST
Jio Financial Services

रिलायंस समूह की फाइनेंशियल कंपनी Jio Financial Services Ltd (JFSL) ने अपनी सहायक कंपनी Jio Payments Bank Ltd में ₹190 करोड़ का नया निवेश किया है। इस निवेश के तहत JFSL को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 19 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए गए हैं। अब Jio Payments Bank पूरी तरह से JFSL की 100% स्वामित्व वाली कंपनी बन गई है।

SBI से हिस्सेदारी खरीदने के बाद पूरी तरह JFSL की हो गई बैंक

इस निवेश से कुछ दिन पहले, JFSL ने Jio Payments Bank में बची हुई 17.8% हिस्सेदारी भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से खरीद ली थी। यह सौदा ₹104.54 करोड़ में हुआ और इसे भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 4 जून 2025 को मंज़ूरी दी थी। इससे पहले JFSL के पास पहले से 82.2% हिस्सेदारी थी। अब कंपनी ने पूरे 100% शेयर अपने नाम कर लिए हैं।

अब JFSL और Jio Payments Bank के बीच कोई और साझेदार नहीं

अब Jio Payments Bank पूरी तरह JFSL की सहायक कंपनी बन चुकी है। कंपनी के मुताबिक, यह निवेश एक related party transaction है क्योंकि यह एक ही ग्रुप की दो कंपनियों के बीच हुआ है। इस ताजा निवेश से Jio Payments Bank की कामकाज की ताकत बढ़ेगी और यह डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के क्षेत्र में और मजबूत होगी।

JFSL ने 19 जून को बताया था कि उसने SBI से 7.9 करोड़ शेयर खरीदे हैं, जिससे SBI इस जॉइंट वेंचर से पूरी तरह बाहर हो गया है। पहले SBI Jio Payments Bank में एक अल्पसंख्यक साझेदार के रूप में मौजूद था।

Also Read: Bhushan Power Case: JSW Steel ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की

क्या है JFSL की रणनीति?

इस पूरे अधिग्रहण से JFSL का उद्देश्य अपने डिजिटल फाइनेंशियल नेटवर्क पर और मजबूत पकड़ बनाना है। अब कंपनी Jio ब्रांड के तहत डिजिटल बैंकिंग, पेमेंट सॉल्यूशन्स और अन्य फाइनेंशियल सेवाओं का विस्तार और बेहतर नियंत्रण हासिल कर पाएगी।

JFSL का शेयर प्राइस और प्रदर्शन

बुधवार, 25 जून को BSE पर JFSL के शेयर ₹303.25 पर बंद हुए। कंपनी का 52 हफ्तों का लो ₹198.60 और हाई ₹363 रहा है। मौजूदा कीमतों के हिसाब से कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹1.92 लाख करोड़ के पार पहुंच चुका है। अगर हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक महीने में JFSL के शेयरों में 5.30% की बढ़त आई है। हालांकि, 6 महीने में यह -0.49% और पिछले एक साल में -15.51% की गिरावट में रहा है।

First Published - June 26, 2025 | 9:28 AM IST

संबंधित पोस्ट