भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अक्टूबर 2023 में 31.59 लाख मोबाइल यूजर्स जोड़े, जबकि प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल (Airtel) के ग्राहकों की संख्या में 3.52 लाख का इजाफा हुआ।
ट्राई के मासिक ग्राहक आंकड़ों में यह बात सामने आई। वहीं संकटग्रस्त दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (VI) को कोई राहत नहीं मिली। अक्टूबर में उसने 20.44 लाख वायरलेस ग्राहक खोए।
आंकडों के अनुसार, जियो के साथ अक्टूबर में 31.59 लाख नए उपयोगकर्ता जुड़ें और उसके कुल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 45.23 करोड़ हो गई। सितंबर में उसके 44.92 करोड़ ग्राहक थे।
Also read: म्युचुअल फंड कारोबार में उतरने की तैयारी में Jio, इस कंपनी से मिलाया हाथ, SEBI के पास किया आवेदन
सुनील मित्तल की अगुवाई वाली एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में अक्टूबर में 3.52 लाख की बढ़ोतरी हुई और कुल ग्राहकों की संख्या 37.81 करोड़ हो गई।
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के आंकड़ों के अनुसार, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में घटकर 22.54 करोड़ हो गई। नकदी की कमी से जूझ रही VIL धन जुटाने की समस्या और ग्राहकों की लगातार घटती संख्या से जूझ रही है।