facebookmetapixel
Swiggy ने QIP के जरिए जुटाए ₹10,000 करोड़, ग्लोबल और घरेलू निवेशकों का मिला जबरदस्त रिस्पांससिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौतऑटो इंडस्ट्री का नया फॉर्मूला: नई कारें कम, फेसलिफ्ट ज्यादा; 2026 में बदलेगा भारत का व्हीकल मार्केटDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, CAQM ने आउटडोर खेलों पर लगाया रोकशेयर बाजार में इस हफ्ते क्यों मचेगी उथल-पुथल? WPI, विदेशी निवेशक और ग्लोबल संकेत तय करेंगे चालFPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोलMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट वैल्यू ₹79,129 करोड़ घटा; Bajaj Finance और ICICI Bank सबसे बड़े नुकसान मेंRobert Kiyosaki ने खोले 6 निवेश के राज, जिन्हें अपनाकर आप बन सकते हैं अमीर!IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगे

Wipro में बड़ा बदलाव: AI और क्लाउड पर फोकस, 1 अप्रैल से बदल जाएगी कंपनी की रूपरेखा, जानिए नया बिजनेस स्ट्रक्चर

यह बदलाव 1 अप्रैल से लागू होगा, और इसके तहत Wipro के पास चार वर्ल्ड बिजनेस लाइन्स (GBLs)  —टेक्नोलॉजी सर्विसेज, बिजनेस प्रोसेस सर्विसेज, कंसल्टिंग, और इंजीनियरिंग—होंगे।

Last Updated- March 14, 2025 | 8:13 PM IST
Wipro Q1FY26 Result
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: ShutterStock

भारत की चौथी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी Wipro ने कहा कि वह अपने वर्ल्ड बिजनेस लाइन्स को फिर से व्यवस्थित कर रही है ताकि ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा किया जा सके और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्लाउड, और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जैसी उभरती टेक्नोलॉजी के अवसरों पर अधिक ध्यान दिया जा सके। यह बदलाव 1 अप्रैल से लागू होगा, और इसके तहत Wipro के पास चार वर्ल्ड बिजनेस लाइन्स (GBLs)  —टेक्नोलॉजी सर्विसेज, बिजनेस प्रोसेस सर्विसेज, कंसल्टिंग, और इंजीनियरिंग—होंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक श्रीनि पल्लिया ने कहा, “हमारे बिजनेस लाइन्स का यह विकास हमें ग्राहकों की जरूरतों पर और ज्यादा ध्यान केंद्रित करने में सक्षम बनाएगा, जिसमें कंसल्टिंग-नेतृत्व वाली और AI-पावर्ड सॉल्यूशंस शामिल होंगे। यह पुनर्गठन हमें अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने में मदद करेगा, जिससे हम विशेष और प्रभावशाली ट्रांसफॉर्मेशन डिलीवर कर सकेंगे।”

Wipro का नया स्ट्रक्चर

टेक्नोलॉजी सर्विसेज लाइन इसके पिछले क्लाउड कैपिसिटी (Wipro फुलस्ट्राइड क्लाउड) और डेटा, एप्लिकेशन प्लेटफॉर्म, डिजिटल ऑपरेशंस, और साइबरसिक्योरिटी (Wipro एंटरप्राइज फ्यूचरिंग) का मर्जर है। इसे नागेंद्र बंडारु नेतृत्व करेंगे।

बंडारु पहले एंटरप्राइज फ्यूचरिंग लाइन का नेतृत्व कर रहे थे। कंपनी के क्लाउड हेड जो डेबेकर ने इस्तीफा दे दिया है। वह पूर्व सीईओ थिएरी डेलापोर्टे के समय कंपनी में शामिल हुए थे। इस इस्तीफे पर कंपनी ने कहा, “उन्होंने Wipro के बाहर अवसरों को तलाशने का फैसला किया है।” बिजनेस प्रोसेस सर्विसेज का नेतृत्व जसजीत सिंह कांग करेंगे, जो डिजिटल ऑपरेशंस और बिजनेस प्रोसेस ट्रांसफॉर्मेशन पर ध्यान देंगे। कांग वर्तमान में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डिजिटल ऑपरेशंस एंड प्लेटफॉर्म्स के बिजनेस हेड हैं।

अमित कुमार कंपनी के कंसल्टिंग बिजनेस का नेतृत्व करेंगे, जो स्ट्रैटेजिक एडवाइजरी और ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज देगा। इस बीच, Wipro की सबसे साहसिक अधिग्रहणों में से एक कैपको (Capco) का नेतृत्व ऐन-मैरी रोलैंड जारी रखेंगी। श्रीकुमार राव इंजीनियरिंग बिजनेस के हेड होंगे। यह वर्टिकल इंजीनियरिंग और R&D सर्विसेज पर ध्यान देना जारी रखेगा।

First Published - March 14, 2025 | 8:13 PM IST

संबंधित पोस्ट