Categories: आईटी

ये करेंगे आपको घर से कारोबार शुरू करने में मदद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 1:06 AM IST

कुछ वक्त पहले तक बृजेश लुनावत (बदला हुआ नाम) अपने प्रमोशन के सपने देख रहे थे लेकिन मौजूदा वित्तीय संकट की मार से उनके समीकरण भी गड़बड़ा गए हैं।


अब उनकी नौकरी ही खतरे में पड़ती दिख रही है। वह कहते हैं, ‘मैं इस बात के लिए पूरी तरह से तैयार हूं कि मेरा बॉस मुझे किसी भी समय बाहर का रास्ता दिखा सकता है।’ अब वह दूसरे विकल्पों को आजमाने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने कुल 12 लाख रुपये जमा कर लिए हैं और अब वह एक वैल्यू एडेड सेवा मुहैया कराने वाली छोटी सी कंपनी शुरू करने जा रहे हैं। उनकी कंपनी एसएमएस और वॉयस कॉल के जरिये वित्तीय जानकारियां उपलब्ध कराएगी। कारोबार की शुरुआत के लिए उन्होंने एक नया एपल मैकिन्टॉश कंप्यूटर खरीदा है, जो वायरलैस इंटरनेट कनेक्शन पर काम करेगा।

नवी मुंबई में उनके दो कमरे के घर में एक कमरे में अब उनका ‘ऑफिस’ हो जाएगा। वह कहते हैं, ‘भविष्य में शायद यही मेरा ऑफिस हो इसलिए बुनियादी चीजों पर खर्च करना काफी अहम है।’ उनकी शॉपिंग लिस्ट में प्रबंधन कई किताबों का सब्सक्रिप्शन और नया ब्लैकबेरी बोल्ड भी शामिल है।

लुनावत कहते हैं, ‘मैं एक नौकरीपेशा आदमी रहा हूं और मैंने कभी भी कारोबारी बनने के बारे में नहीं सोचा था। ये डिवाइस मेरे बहुत काम आने वाली हैं और इनकी वजह से मुझे बहुत अच्छा भी महसूस हो रहा है कि मैं कुछ बड़ा काम करने जा रहा हूं।’

जरा ब्लैकबेरी बोल्ड की बात करें, इसकी खुदरा कीमत 34,990 रुपये है। इसकी कई जबर्दस्त खूबियां इसको बेहतरीन स्मार्टफोन बनाती हैं। फोन में कई शानदार फीचर्स हैं। ब्लैकबेरी गोल्ड में एक मीडिया प्लेयर दिया गया है जिसमें म्यूजिक, वीडियो, और फोटो प्ले किए जा सकते हैं साथ ही 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है जिसके  वीडियो भी रिकॉर्ड किया जा सकता है।

लुनावत की तरह आप भी इस मुश्किल दौर में अपनी सहायता के लिए कुछ तकनीकों पर दांव लगाने की सोच रहे होंगे। हम यहां पर आपके सामने कुछ विकल्प प्रस्तुत कर रहे हैं। अमेजन ई-कॉमर्स का जाना माना पोर्टल है। उसके पास वायरलेस तकनीक से पढ़ने वाली प्रणाली किंडल है और पोर्टल 240,000 किंडल बेच भी चुका है।

इसी तरह एस्क्वायर पत्रिका भी अपनी 75वीं वर्षगांठ के मौके पर इस महीने का अंक इलेक्ट्रॉनिक पेपर कवर के साथ प्रकाशित कर रही है। हरेक मिनट पर ई मेल देखना ज्यादातर एक्जिक्यूटिव के लिए बहुत जरूरी होता है। ऐसे में लैपटॉप के लिए वायरलेस कनेक्शन लेना आम बात हो गई है।

सेकंड शादी डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी विवेक पाहवा के घर पर भी वायरलेस राउटर लगा हुआ हे। वह कहते हैं, ‘नए राउटर इतने ज्यादा ताकतवर हैं कि वे तीन पुराने राउटर की तरह काम करते हैं। ये पूरे घर में जहां भी आप चाहें, इंटरनेट की सुविधा दे सकते हैं। अगर आप घर के पिछवाड़े में लैपटॉप रख दें, तो वहां भी ई मेल देखा जा सकता है। पुराने राउटर के मुकाबले इनका काम करने का दायरा भी दोगुना हो गया है और इनकी रफ्तार तो पांच गुना है।’

ये राउटर महंगे भी नहीं हैं और महज 4,500 रुपये में मिल जाते हैं। पाहवा कहते हैं, ‘ज्यादातर यूजर्स के पास दो या तीन कंप्यूटर होंगे। ऐसे में कभी पिक्चर वगैरह ट्रांसफर करने की जरूरत महसूस हो सकती है। ताकतवर वायरलेस राउटर यह काम आसान कर देता है।’

अगर आपका इरादा मस्ती करने का है, तो 10,000 रुपये का ओंक्यो वायरलेस हेडफोन भी खरीदा जा सकता है। इसमें भी वायरलेस प्रणाली है। लैपटॉप से आप इस पर गाने का लुत्फ ले सकते हैं। 2.4 गीगाहट्र्ज के डिजिटल कनेक्शन वाले इस हेडफोन की आवाज वाकई बेमिसाल है और ट्रांसमिटर का वजन केवल 35 ग्राम है।

कमोबेश सभी तरह के आईपॉड के साथ यह हेडफोन काम कर सकता है। अपने लैपटॉप या पीसी को टीवी से जोड़ने वाले लोगों के लिए भी लॉजिटेक डाईनो वो मिनी कीबोर्ड एक अच्छा विकल्प है। लॉजिटेक के एक अनुसंधान के मुताबिक पीसी को टीवी से जोड़ने वाले 60 फीसद लोग सब कुछ टीवी स्क्रीन पर ही देखना पसंद करते हैं, ईमेल भी।

First Published : October 23, 2008 | 9:59 PM IST