दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) भारत के टेलीकॉम सेक्टर में अपने कदम जमाने की तैयारी में लग गए है। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार उनकी कंपनी स्टारलिंक (Starlink) भारत में सैटलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च (Satellite Internet Service) करने की मंजूरी मांग रही है। अगर स्टारलिंक को भारत में सैटलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने की परमिशन मिल जाती है तो भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
क्या भारत में Tesla कार से पहले स्टारलिंक इंटरनेट आ जाएगा?
मीडिया रिपोटर्स केे अनुसार एलन मस्क की Tesla कार से पहले भारत में स्टारलिंक इंटरनेट सेवा शुरू हो सकती है। कंपनी भारतीय टेलीकॉम बाजार में कदम रखने के लिए भारत के डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (DoT) से इस मामले में बातचीत कर रही हैं। हालांकि स्टारलिंक और डीओटी दोनों ने ही इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
Jio और Starlink के बीच होगी कड़ी टक्कर
हाल ही में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) और भारती ग्रुप के स्वामित्तव वाली OneWeb वाली कंपनियों ने भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विसेज शुरू करने के लिए आवेदन किया है। अब खबर आ रही है कि बहुत जल्द एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक भी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विसेज के लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकती है। स्टारलिंक के भारत में ऑपरेशन शुरू करने के बाद Jio और Starlink के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।