पिछले साल आईफोन निर्माता ऐपल के हाथों बड़ी बाजार भागीदारी गंवाने के बाद कोरियाई उपभोक्ता प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग ने इस साल नए दौर की लड़ाई के लिए अपनी नई रणनीति की पेशकश की है। हालांकि पिछले साल ज्यादातर समय सैमसंग प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में ऐपल से पीछे रही, लेकिन अब कंपनी अपनी नई गैलेक्सी एस21 सीरीज के साथ कड़े मुकाबले के लिए तैयार है।
स्थानीय हैंडसेट बाजार में मजबूत उपस्थिति (स्मार्टफोन और फीचर फोन सेगमेंट, दोनों में दो अंक की बाजार भगीदारी) वाली सैमसंग को खासकर 2019 के अंत में ऐपल द्वारा नई रणनीति अपनाने के बाद प्रीमियम सेगमेंट में चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। तब से सैमसंग ने 35,000 रुपये की कीमत से ज्यादा के सेगमेंट में दूसरे पायदान पर पहुंचने के लिए प्रयासरत रही है। अपनी एस20 और नोट20 सीरीज के बावजूद सैमसंग की बाजार भागीदारी इस सेगमेंट में 2020 में 40 प्रतिशत से नीचे पहुंच गई थी। हालांकि अब हालात में बदलाव आने की संभावना है। विश्लेषकों के अनुसार सैमसंग की नई सीरीज इस सप्ताह पेश होने वाली है और उसने इसके जरिये उन प्रीमियम उपभोक्ताओं को लुभाने की कोशिश की है जो एंड्रोयड और आईफोन ओएस के बीच बदलाव के लिए स्वतंत्र हैं।
इसके अलावा स्थानीय बाजार में ऐपल की बढ़ती बिक्री से मुकाबला करने के लिए सैमसंग ने कीमतों को प्रतिस्पर्धी बनाए रखा है। एस21 सीरीज में तीन प्रमुख मॉडल -एस21, एस21 प्लस और एस21 अल्ट्रा शामिल हैं जो आईफोन 12, 12 प्रो और 12 प्रो-मैक्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने की स्थिति में हैं। हालांकि उनकी कीमत भी काफी कम है। आईफोन 12 बेस मॉडल बियर्स की 79,900 रुपये की कीमत के मुकाबले एस21 को 69,999 रुपये में पेश किया गया है। वहीं आईफोन 12प्रो (1,19,900 रुपये की शुरुआत) के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाला सैमसंग का एस21 प्ल्स 81,999 रुपये और एस21 अल्ट्रा 105,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।