आईटी

OpenAI ने बिजनेस के लिए ChatGPT एंटरप्राइज लॉन्च किया

द्यम के लिए चैटजीपीटी की पेशकश ऐसे वक्त में की गई है जब आईटी सेवा कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए समान प्लेटफ़ॉर्म के अपने संस्करण बना रही हैं।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 30, 2023 | 11:29 PM IST

ChatGPT का स्वामित्व करने वाली कंपनी ओपन एआई ने मंगलवार को उद्यम खंड के लिए अपने पेशकश की घोषणा की। चैटजीपीटी एंटरप्राइज अन्य सुविधाओं के साथ एंटरप्राइज ग्रेड सुरक्षा और गोपनीयता और असीमित हाई-स्पीड चैटजीपीटी 4 एक्सेस की ऑफरिंग करेगा।

सवाल उठता है कि आईटी सेवा कंपनियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। इसपर विश्लेषकों का कहना है कि यह इस क्षेत्र के लिए एक अवसर है। कंपनी ने उद्यम पेशकश के संबंध में अपनी वेबसाइट पर कहा कि चैटजीपीटी को शुरू हुए सिर्फ नौ महीने हुए हैं।

500 फॉर्च्यून कंपनियों में से 80 फीसदी से अधिक की टीम ने इसे अपनाया है। उद्यम के लिए चैटजीपीटी की पेशकश ऐसे वक्त में की गई है जब आईटी सेवा कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए समान प्लेटफ़ॉर्म के अपने संस्करण बना रही हैं।

ऐक्सेंचर, टीसीएस, इन्फोसिस, एचसीएलटेक सहित कई अन्य कंपनियों ने जेनरेटिव एआई क्षमता में महत्त्वपूर्ण उपस्थिति रखने के अपने इरादे जाहिर किए हैं।

First Published : August 30, 2023 | 11:29 PM IST