माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्य अधिकारी सत्य नडेला | फाइल फोटो
माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्य अधिकारी सत्य नडेला का कहना है कि आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस (एआई) मॉडल तेजी से कमोडिटी का रूप ले रहे हैं और विशिष्टता का अगला चरण इस बात से आएगा कि कंपनियां एआई एजेंटों के जरिये असल दुनिया के परिणाम देने के लिए इन क्षमताओं को किस तरह व्यवस्थित करती हैं।
माइक्रोसॉफ्ट एआई टूर के तहत चार दिवसीय दौरे पर भारत आए नडेला आज मुंबई में थे। उन्होंने कहा, ‘आज बहुत सारे क्षमतावान मॉडल उपलब्ध हैं। सवाल यह है कि आप उन क्षमताओं को एक साथ किस तरह लाते हैं और उनसे किस तरह शानदार अनुभव सृजित करते हैं।’
नडेला के मुताबिक असली प्रतिस्पर्धी फायदा उसमें होगा जिसे उन्होंने ‘कॉन्टेक्स्ट इंजीनियरिंग’ कहा है यानी उद्यमों का डेटा, वर्कफ्लोऔर मानव संबंध में एआई प्रणालियों को स्थापित करने की क्षमता ताकि एजेंट प्रासंगिकता के साथ सोच-विचार कर सकें, योजना बना सकें और काम कर सकें। उन्होंने कहा, ‘आपकी एआई ऐप्लिकेशन का प्रदर्शन सीधे इस बात से जुड़ा होता है कि आपके डेटा को कितनी अच्छी तरह कॉन्टेक्स्ट में लाया गया है।’
Also Read: स्टेबलकॉइन्स पर RBI सख्त, डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर ने कहा: भारत में इनका जोखिम फायदे से ज्यादा
नडेला ने कहा कि उद्योग अब सामान्य प्रॉम्प्ट-ऐंड-रिस्पॉन्स इंटरैक्शन से आगे बढ़कर एजेंटिक प्रणालियों की ओर बढ़ रहा है जो अलग-अलग ऐप्लिकेशन में अपने आप काम कर सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘अब हमारे पास एजेंट हैं। कोपायलट को एजेंटिक वेब के लिए किसी ब्राउजर के तौर पर सोचें।’
उन्होंने एआई एजेंट जैसे उदाहरणों का जिक्र किया जो हमेशा तैयार रहने वाले शोध सहायक के तौर पर काम कर सकते हैं, किसी डेटा साइंस टीम की तरह बड़े स्तर पर स्प्रेडशीट का विश्लेषण कर सकते हैं या ऐक्सल जैसे उपकरणों में उत्पादकता को बार-बार बेहतर बना सकते हैं, यह वैसा ही है जैसे आज सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करते हैं। उन्होंने कहा, ‘जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में हुआ, वही ऐक्सल में होने वाला है और वह इसे तेज करेगा।’
नडेला ने महाराष्ट्र सरकार के साथ साझेदारी में राज्य में साइबर अपराध की जांच में तेजी लाने के लिए महाक्राइमओएस एआई प्लेटफॉर्म भी शुरू किया। यह प्रणाली 1,100 पुलिस स्टेशनों में शुरू की जाएगी। महाराष्ट्र सरकार और अपनी मारवेल पहल के साथ गठजोड़ से माइक्रोसॉफ्ट जटिल और बढ़ती साइबर अपराध की नई लहर से निपटने के लिए अगली पीढ़ी वाली एआई का इस्तेमाल कर रही है और साइबर अपराध के खिलाफ भारत की लड़ाई को तेज कर रही है। महाक्राइमओएस एआई माइक्रोसॉफ्ट एज्योर ओपनएआई सर्विस और माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर पर बना है।