Categories: आईटी

नाडर चले उच्च शिक्षा की डगर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 4:07 PM IST

उद्योगपति मुकेश अंबानी और अनिल अग्रवाल की राह पर चलते हुए अब एचसीएल के संस्थापक और अध्यक्ष शिव नाडर भी उच्च शिक्षा क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं।


इसके लिए अरबपति नाडर ने नोएडा के बाहरी इलाके में विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय निर्माण के लिए 300 एकड़ जमीन खरीदी है। सूत्रों के अनुसार, विश्वविद्यालय निर्माण पर 300 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

जानकारों के मुताबिक, ‘हर कंपनी इस बात का ध्यान रख रही है कि मन-मुताबिक कर्मचारी चाहिए, तो दूसरे संस्थानों पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है। साथ ही कॉरपोरेट सेक्टर चाहता है कि भारत के उच्च शिक्षा क्षेत्र के विकास में उसका भी योगदान हो। यही वजह है कि इस क्षेत्र की ओर से भागीदारी बढ़ रही है।’

ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय सचिव टीएसआर सुब्रमण्यम इस मामले में नाडर  को सलाह दे रहे हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब नाडर  ने शिक्षा के क्षेत्र में दखल दिया हो। चेन्नई में नाडर एसएसएन संस्थान चलाते हैं जहां इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, आईटी, प्रबंधन संबंधित शिक्षा और शोध का काम होता है।

नाडर की योजना इस बार आवासीय विश्वविद्यालय बनाने की है, जहां विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सूत्रों के मुताबिक, नाडर की योजना है कि 2009 से विश्वविद्यालय में पढ़ाई शुरू की जा सके। एक अन्य सूत्र ने बताया कि आने वाले समय में शिक्षा क्षेत्र में तेजी से विकास का होगा।

फिलहाल इस क्षेत्र में निवेश सीमित है, पर रिटर्न काफी अच्छे दिख रहे हैं। यही वजह है कि कारोबारी इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं। देश का उच्च शिक्षा क्षेत्र फिलहाल 1,00,000 करोड़ रुपये का है और उम्मीद है कि अगले तीन से पांच सालों में इसमें तीन गुना बढ़ोतरी होगी।

नाडर बनाएंगे नोएडा में विश्वविद्यालय
परियोजना पर खर्च होंगे  300 करोड़ रुपये
मुकेश अंबानी और अनिल अग्रवाल पहले ही बढ़ा चुके हैं कदम

First Published : August 11, 2008 | 2:46 AM IST