facebookmetapixel
2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेतसिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरीRBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, क्रिप्टो पर सतर्कता; CBDC को बढ़ावाउभरते आर्थिक दबाव के बीच भारतीय परिवारों का ऋण बढ़ा, पांच साल के औसत से ऊपर

पीएलआई राहत मांग रहीं मोबाइल उपकरण फर्म

Last Updated- December 12, 2022 | 6:26 AM IST

उत्पादन से जुड़ाव वाली प्रोत्साहन योजना के तहत पहले वर्ष प्रोत्साहन हासिल करने की आखिरी तारीख 31 मार्च को समाप्त हो गई, ऐसे में अपना-अपना लक्ष्य पूरा करने में नाकाम रहीं मोबाइल उपकरण कंपनियों में से ज्यादातर अब राहत पाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से हस्तक्षेप के लिए पत्र लिखने पर विचार कर रही हैं क्योंकि पीएलआई पर अधिकार प्राप्त समिति की तरफ से उन्हें कोई सूचना नहीं मिली।
ऐपल इंक की तीन वेंडर और स्थानीय विनिर्माताओं मसलन लावा व डिक्सन टेक्नोलॉजिज समेत नौ में से आठ कंपनियां (सैमसंग को छोड़कर) पहले साल (2020-21) में बिक्री का अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पाईं, हालांकि उनमें से ज्यादातर ने बिक्री पर 6 फीसदी प्रोत्साहन का पात्र बनने के लिए निवेश का अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है। नियम के तहत वैश्विक कंपनियों को पहले साल 4,000-4,000 करोड़ रुपये की बिक्री करनी थी, वहींं देसी कंपनियों के लिए यह आंकड़ा 500-500 करोड़ रुपये का था।
इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना तकनीक मंत्रालय ने आईटी हार्डवेयर के लिए पीएलआई योजना में आवेदन की आखिरी तारीख एक महीने बढ़ा दी है। इसके आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च थी। यह योजना विभिन्न क्षेत्रों के लिए पिछले साल सितंबर में घोषित 10 नई पीएलआी योजनाओं में पहली थी और परिचालन व पात्रता के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिहाज से भी पहली योजना थी।
जिन उत्पादों की पहचान प्रोत्साहन देने के लिए की गई है उनमें लैपटॉप, टेबलेट्स, सर्वर और पीसी शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय ने कहा है कि आखिरी तारीख इसलिए बढ़ाई गई है क्योंकि योजना के क्रियान्वयन के लिए दिशानिर्देश अभी भी मंजूरी की प्रक्रिया में है।
पीएलआई के लिए पात्र मोबाइल उपकरण कंपनियां अपने एसोसिएशन आईसीईए के जरिए पीएमओ से संपर्क साधने की योजना बना रही हैं। एसोसिएशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम पीएमओ के पास जाने पर विचार कर रहे हैं। हमने पहले ही पीएलआई की अधिकार प्राप्त समिति को पत्र लिख दिया है। अपनी तरफ से हम कोशिश कर रहे हैं।
आईसीईए ने पीएलआई पर अधिकार प्राप्त समिति से कहा था कि नीति के तहत पहले साल वित्त वर्ष 2020-21 को शून्य घोषित करने के लिए वह एक उपबंध को हटा ले। उन्होंने कोविड-19 के कारण पैदा हुए अवरोध और भारत-चीन के बीच तनाव से पड़े विपरीत असर का हवाला देते हुए बदलाव की मांग की थी। हालांकि उन्हें आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं मिली है।

First Published - April 1, 2021 | 12:11 AM IST

संबंधित पोस्ट