Categories: आईटी

फिल्मों की रिलीज पर फिर से कोविड का कहर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:22 AM IST

फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर जाने वाले दर्शकों को बड़े बैनर वाली हिंदी फिल्मों के लिए अब लंबा इंतजार करना होगा क्योंकि फिल्म निर्माताओं ने प्रमुख राज्यों में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत होने की वजह से अपनी फिल्मों की रिलीज को फिलहाल टालने का फैसला किया है। महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन की तैयारी चल रही है जबकि पंजाब, मध्य प्रदेश और दिल्ली जैसे प्रमुख राज्यों में संक्रमण के मामले बढऩे के साथ ही कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं।
पिछले एक हफ्ते में पांच फि ल्मों की रिलीज तारीख टाली जा चुकी है जिनमें ‘चेहरे’ और ‘बंटी और बबली-2’ जैसी फिल्में शामिल हैं। ‘चेहरे’ के प्रमुख सितारों में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी जैसे अभिनेता हैं जबकि यशराज प्रोडक्शंस की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में सैफ  अली खान और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में हैं। दोनों फिल्में अप्रैल में रिलीज होने वाली थी।
कुछ अन्य फिल्में जिन्हें फि लहाल रिलीज करने से टाला गया है उनमें तमिल-तेलुगू फि ल्म ‘कादान’ का हिंदी संस्करण ‘हाथी मेरे साथी’ शामिल है। ‘कादान’ 26 मार्च को दक्षिण भारत के बाजारों में रिलीज की गई थी। हालांकि इसके हिंदी संस्करण के लिए रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की गई है क्योंकि फिल्म निर्माता प्रमुख क्षेत्रों में कोविड-19 की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। फि ल्म उद्योग के सूत्रों ने कहा, ‘रामगोपाल वर्मा की ‘डी कंपनी ‘और ‘पुआदा’ नाम की एक पंजाबी फिल्म अप्रैल में रिलीज नहीं होंगी।’
हालांकि मल्टीप्लेक्स संचालकों को उम्मीद है कि रिलीज टलने की तारीख मई तक आगे न बढ़े जब अक्षय कुमार अभिनीत फि ल्म ‘सूर्यवंशी’ सलमान खान अभिनीत फि ल्म ‘राधे’ सहित कुछ और बड़ी फिल्में रिलीज होने की उम्मीद हैं। फि ल्म कारोबार विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों फि ल्मों की रिलीज में एक साल की देरी पहले ही हो गई है और उनकी रिलीज की तारीखों को आगे बढ़ाने से बॉक्स ऑफि स पर उनके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है। उनका कहना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए 2021 में भी राह आसान नहीं दिख रही है।
सिनेपोलिस इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) देवांग संपत ने कहा, ‘कोविड-19 की स्थिति चिंता का विषय है। लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि फि ल्म निर्माता आगे और फि ल्मों की रिलीज टालने की घोषणा नहीं करेंगे क्योंकि टीकाकरण अभियान में भी तेजी आ रही है।’
संपत कहते हैं, ‘अगर आप भारत में 24 मार्च को रिलीज हुई हॉलीवुड फि ल्म ‘गॉडजिला वर्सस कॉन्ग’ का प्रदर्शन देखेंगे तो इसकी कमाई से खुशी होगी। होली वाले सप्ताहांत में इसने कमाई में 32 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया। मुझे उम्मीद है कि फि ल्म निर्माता इस पर ध्यान देंगे।’
फि ल्म कारोबार विशेषज्ञों का कहना है कि वार्नर ब्रदर्स की फि ल्म ‘गॉडजिला वर्सस कॉन्ग’ के तमिल और तेलुगू संस्करणों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कार्निवल सिनेमा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (ऑपरेशन) कुणाल साहनी कहते हैं, ‘दक्षिण बाजार का प्रदर्शन जनवरी से ही अच्छा है। इससे दबी हुई मांग के संकेत मिलते हैं।’ साहनी कहते हैं, ‘हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू सहित चार भाषाओं में रिलीज हुई फि ल्म (गॉडजिला वर्सस कॉन्ग) को दर्शकों ने हाथोहाथ लिया। लोग निश्चित रूप से नई सामग्री की मांग कर रहे हैं।’
चार दक्षिणी बाजारों में जनवरी के बाद से दिखा रहे रुझान को देखें तो अप्रैल और मई की छुट्टियों के मौसम में बड़ी फिल्मों के रिलीज होने की उम्मीद है। पोंगल के दौरान रिलीज हुई तमिल भाषा की फिल्म ‘मास्टर’ इस साल की पहली बड़ी हिट फिल्म रही जिसने 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई दर्ज की।
एक और बड़ी फि ल्म जिसकी रिलीज की तारीख अभी तक बदली नहीं गई है वह है कंगना रनौत अभिनीत फि ल्म ‘थलाइवी’ जो तमिल, तेलुगू और हिंदी समेत तीन भाषाओं में 23 अप्रैल को सिनेमाघरों के बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। अभिनेत्री और अन्नाद्रमुक नेता जे जयललिता के जीवन पर आधारित यह फि ल्म इस साल बहुप्रतीक्षित फि ल्मों में शामिल है।

First Published : April 2, 2021 | 11:10 PM IST