मोबाइल के लिए शुल्क दरों और फाइबर ब्रॉडबैंड सेवाओं में कीमत संंबंधी जंग छेडऩे के बाद अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस जियो ने आज मनोरंजन, अंतरराष्ट्रीय रोमिंग एवं अन्य लाभ के साथ जियोपोस्टपेड प्लस प्लान की घोषणा की। इसमें 500 जीबी डेटा, नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार को शामिल किया गया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि मोबाइल ग्राहकों के लिए जियोपोस्टपेड प्लस प्लान विभिन्न लाभों के साथ 399 रुपये से लेकर 1,499 रुपये के मासिक शुल्क पर उपलब्ध होगा।
कंपनी की इस पहल को काफी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसके जरिये पोस्टपेड श्रेणी में जियो शुल्क के मोर्चे पर काफी आक्रामक दिख रही है। इस श्रेणी में आमतौर पर प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) प्रीपेड श्रेणी के मुकाबले काफी अधिक होता है।
तगड़ी प्रतिस्पर्धा वाले भारतीय दूरसंचार बाजार में जियो अपनी नई पोस्टपेड प्लान के तहत मुफ्त होम डिलिवरी और एक्टिवेशन के साथ-साथ प्रीमियम कॉल सेंटर सेवाओं की भी पेशकश कर रही है। जियोपोस्टपेड प्लस को प्रत्येक पोस्टपेड ग्राहक की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने एक बयान में कहा, ‘यह भरोसेमंद एवं उच्च गुणवत्ता वाली कनेक्टिविटी, असीम प्रीमियम मनोरंजन, निर्बाध एवं सस्ती अंतरराष्ट्रीय रोमिंग, अत्याधुनिक नवोन्मेषी सुविधाएं और सबसे महत्त्वपूर्ण बेहतरीन ग्राहक अनुभव प्रदान करता है।’