Categories: आईटी

जियो ने मार्च में जोड़े 79 लाख नए ग्राहक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:31 AM IST

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने मार्च में 79 लाख नए उपयोगकर्ताओं को अपने नेटवर्क में शामिल किया। यह आंकड़ा फरवरी में शामिल हुए कुल नए ग्राहकों के मुकाबले लगभग दोगुना है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, महीने के दौरान भारती एयरटेल ने 40 लाख सबस्क्राइबर जोड़े जबकि वोडाफोन आइडिया ने 11 लाख और भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने करीब 2 लाख (1,94,310) ग्राहक जोड़े। मार्च 2021 में जियो ने जियोफोन 2021 पेशकश की घोषणा की थी। इसके तहत ग्राहकों को 1,999 रुपये में एक जियोफोन और दो साल के लिए असीमित रीचार्ज की पेशकश की गई है।
ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, भारत में टेलीफोन सबस्क्राइबरों की संख्या फरवरी के अंत में 118.79 करोड़ से बढ़कर मार्च के अंत में 120.12 करोड़ हो गई जो 1.12 फीसदी की वृद्धि दर को दर्शाती है।
शहरी टेलीफोन सबस्क्राइबरों की संख्या फरवरी में करीब 65.77 करोड़ थी जो 0.92 फीसदी बढ़कर मार्च में करीब 66.37 करोड़ हो गई। इसी प्रकार ग्रामीण टेलीफोन सबस्क्राइबरों की संख्या फरवरी में करीब 53.02 करोड़ थी जो 1.37 फीसदी बढ़कर मार्च में 53.74 करोड़ हो गई। मार्च में सक्रिय वायरलेस सबस्क्राइबरों की संख्या 99.39 करोड़ थी। इस साल 31 मार्च तक कुल वायरलेस ग्राहकों में निजी क्षेत्र के सेवा प्रदाताओं की हिस्सेदारी 89.68 फीसदी थी जबकि दो सरकारी दूरसंचार कंपनियों- बीएसएनएल और एमटीएनएल की बाजार हिस्सेदारी महज 10.32 फीसदी थी।
वायरलेस सबस्क्राइबरों की संख्या फरवरी में करीब 2.019 करोड़ थी जो बढ़कर मार्च में 2.024 हो गई।
इसी प्रकार मपर्च में ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या बढ़कर 77.80 करोड़ हो गई जो फरवरी में 76.50 करोड़ रही थी। इस प्रकार महीने के दौरान ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या में 1.70 फीसदी की वृद्धि हुई।
मार्च में कुल ब्रॉडबैंड बाजार में शीर्ष पांच सेवा प्रदाताओं कमी कुल बाजार हिस्सेदारी 98.82 फीसदी रही।

First Published : June 18, 2021 | 11:20 PM IST