facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

HR विभागों को कैसे तेजी से बदल रहा है AI, जानिए डिटेल्स

मैजिकपिन में मानव संसाधन प्रमुख सचिन तिवारी ने बताया कि स्वचालन किस तरह संभावित ग्राहकों की पहचान का काम घटा रहा है।

Last Updated- February 14, 2025 | 11:07 PM IST

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक कार्यस्थलों को नया आकार दे रही है और कार्यकुशलता को नए सिरे से परिभाषित कर रही है। साथ ही साथ यह कंपनियों के मानव संसाधन विभागों में भी तेजी से बदलाव कर रही है। नियु​क्ति से लेकर लीड जनरेशन और रियल-टाइम प्रदर्शन का आकलन करने तक कंपनियां मानव संसाधन के मुख्य कार्यों को आधुनिक बनाने के लिए तेजी से एआई अपना रही हैं।

प्रतिभाओं को जोड़ने के मामले में एआई पहले ही महत्त्वपूर्ण भूमिका में आ चुकी है। हीरो मोटोकॉर्प में कर्मचारी संबंधों के प्रमुख अमित मलिक ने बताया कि एआई-संचालित नियु​क्ति किस तरह पारंपरिक मैनुअल जांच की जगह ले रही है। उन्होंने कहा, ‘पहले, हम व्यापक रूप से संपर्क करना होता था।  मैनुअल रिज्यूमे मिलान पर निर्भर रहते थे। अब एआई स्वचालित रूप से उम्मीदवारों की तलाश करती है, उनकी जांच करती है और काम के विवरण के साथ उनका मिलान करती है, जिससे भर्ती की रफ्तार और सटीकता में काफी सुधार हो रहा है।’

टीआईई दिल्ली-एनसीआर एचआर समिट 2025 में उद्योग के प्रमुखों ने इस बात पर जोर दिया कि एआई किस तरह एचआर के संचालन में बदल कर रही है और उन्हें ज्यादा चतुर, तेज तथा सटीक बना रही है। भर्तियों के अलावा एआई बिक्री की कार्यकुशलता और लीड जनरेशन को बढ़ा रही है। मैजिकपिन में मानव संसाधन प्रमुख सचिन तिवारी ने बताया कि स्वचालन किस तरह संभावित ग्राहकों की पहचान का काम घटा रहा है।

First Published - February 14, 2025 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट