इंटरनेट सर्च इंजन की दिग्गज गूगल ने भारत में अपना नया वेब टूल ‘गूगल मैप मेकर’ लॉन्च किया है। इसे भारतीय इंजीनियरिंग टीम ने तैयार किया है।
गूगल मैप मेकर इंटरनेट उपभोक्ताओं को सड़क, व्यापार, पार्क, स्कूल, अपार्टमेंट भवन और अन्य स्थानों के बारे में सूचनाएं जोड़ने या इनका संपादन करने की सुविधा देता है। गूगल मैप मेकर तैयार करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर ललितेश कैट्रागडा ने कहा, ‘इस उत्पाद के जरिये लोग विभिन्न स्थानों की जानकारी का आदान-प्रदान कर सकते हैं और इसे बढ़ा भी सकते हैं।’