आईटी

Asus ने भारत में कंज्यूमर लैपटॉप कारोबार में 2025 तक हर महीने 15% बढ़ोतरी का अनुमान लगाया

Asus को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन और अपग्रेड ट्रेंड से दिसंबर तक लैपटॉप बिक्री में 30% मासिक वृद्धि होगी, जबकि एआई लैपटॉप का योगदान धीरे-धीरे बढ़ेगा।

Published by
आशीष आर्यन   
Last Updated- August 24, 2025 | 10:09 PM IST

ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज कंपनी आसुस दिसंबर तक अपने कंज्यूमर लैपटॉप कारोबार में 30 प्रतिशत मासिक वृद्धि की उम्मीद कर रही है। कंपनी को उम्मीद है कि कोविड के दौरान खरीदारी करने वाले लोग अपने डिवाइस को अब अपग्रेड करेंगे और साथ ही त्योहारी सीजन से भी मांग बढ़ेगी। आसुस इंडिया में कंज्यूमर और गेमिंग पर्सनल कंप्यूटर तथा सिस्टम बिजनेस ग्रुप के उपाध्यक्ष आर्नोल्ड सू ने बिजनेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी।

सू ने कहा कि कुल मिलाकर, उद्योग के लिए कंज्यूमर लैपटॉप सेगमेंट में वृद्धि दिसंबर 2025 तक हर महीने सालाना 10-15 प्रतिशत रहने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि एआई लैपटॉप की वृद्धि अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही है। एआई की वजह से लैपटॉप की बिक्री में तेजी से कंज्यूमर लैपटॉप के लिए वृद्धि में बड़ा योगदान रहने की उम्मीद थी। सू ने कहा, ‘कुछ ग्राहक ऐसे होते हैं जो हमेशा नई तकनीक के लिए उत्सुक रहते हैं, वे एआई लैपटॉप में अपग्रेड पर जोर देते हैं)। हालांकि ज्यादातर आम लोग ऐसा नहीं करते। इसकी मुख्य वजह यह है कि एआई पीसी का इस्तेमाल अभी भी आम जनता के लिए स्पष्ट नहीं है।’ 

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भारत में कुल कंज्यूमर लैपटॉप बिक्री में एआई पीसी की हिस्सेदारी लगभग 5 प्रतिशत है, लेकिन 2026 के अंत तक इसके 30 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है, जिसका मुख्य कारण एआई समर्थित अनुप्रयोगों की बढ़ती संख्या है, जो अधिक कंप्यूटिंग पावर की मांग पैदा करेंगे। उन्होंने कहा कि अंततः आसुस सहित सभी कंपनियों के कंज्यूमर लैपटॉप पोर्टफोलियो का 75 प्रतिशत एआई पीसी से बना होगा। 

First Published : August 24, 2025 | 10:09 PM IST