भारत धीरे-धीरे iPhones बनाने के लिए एक प्रमुख मेन्युफेक्चरिंग बेस के रूप में उभर रहा है। इसी के साथ आईफोन बनाने वाली कंपनी Apple अपने नए मॉडल (iPhone 15) के स्थानीय लॉन्च को लेकर एक नई उपलब्धि हासिल करने का लक्ष्य बना रही है।
अमेरिका की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सितंबर के मध्य तक फॉक्सकॉन के चेन्नई प्लांट में बने iPhone 15 को लॉन्च करने की दिशा में काम कर रही है। इससे iPhone 15 को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करने के कुछ ही दिनों के अंदर भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
पिछले साल Apple के चेन्नई स्थित फॉक्सकॉन प्लांट ने ग्लोबल लेवल पर iPhone 14 होने के 10 दिनों के भीतर इस फोन मेन्युफेक्चरिंग शुरू कर दी थी। हालांकि, भारतीय बाजार में आईफोन14 को पहुंचने में लगभग एक महीने का समय लग गया था जिसे इस बार कंपनी दूर करने की कोशिश कर रही है।
Also Read: G20 में लैपटॉप आयात पर रोक का मुद्दा उठाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन!
इस साल यह अंतराल कुछ ही दिनों का रह सकता है क्योंकि iPhone 15 के बड़े पैमाने पर उत्पादन की सभी तैयारियां अच्छी तरह से चल रही हैं। एप्पल को उम्मीद है कि भारत में बने नए डिवाइस शुरुआत में स्थानीय बाजार की जरूरतों को पूरा करेंगे।
त्योहारी सीजन के दौरान भारत में मांग बढ़ने की संभावना है। दिसंबर के बाद कंपनी यूरोप और अमेरिका सहित iPhone 15 का निर्यात शुरू कर सकती है।
बता दें कि iPhone 15 का ट्रायल इस इस साल जून में चीन में फॉक्सकॉन की झेंग्झौ फैक्ट्री में शुरू हुआ था। लगभग उसी समय फॉक्सकॉन के भारतीय प्लांट में कंपोनेंट्स आने शुरू हुए थे।
Apple के ग्लोबल लेवल पर कुल प्रोडक्शन में से 7 प्रतिशत उत्पादन भारत में होता है, जो 2021 में स्मार्टफोन के लिए उत्पादन से जुडी प्रोत्साहन (PLI Scheme) योजना की शुरुआत से पहले 1 प्रतिशत से भी कम था।
Also Read: क्या है गूगल सर्च जेनरेटिव एआई
Apple भारत से मोबाइल फोन निर्यात बढ़ाने में सबसे आगे रहा है और स्मार्टफोन के लिए PLI योजना के अम्बेस्डर के रूप में उभरा है। एप्पल के तीन स्थानीय अनुबंध निर्माताओं…..फॉक्सकॉन होन हाई, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन ने स्मार्टफोन के लिए पीएलआई योजना के तीसरे वर्ष के लिए FY24 में 61,000 करोड़ रुपये के एक्सपोर्ट की प्रतिबद्धता जताई है।